Gold Price Today : सोना खरीदने का अच्छा मौका, दामों में आई बड़ी गिरावट, चांदी भी लुढ़की

Gold Silver Price, 13th July, 2021: ग्लोबल बाजारों से सोने को उतना सपोर्ट नहीं मिल पा रहा है. वहीं, आखिरी कारोबारी सत्र में गोल्ड फ्यूचर भी गिरा है. पिछले कारोबारी सत्र में सोने दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने में 169 रुपये की गिरावट दर्ज हुई थी.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Gold Price : सोने के दामों में लगातार नरमी का रुख बना हुआ है.
नई दिल्ली:

Gold-Silver Price Updates : बहुमूल्य धातु सोने के दामों में लगातार गिरावट का रुख बना हुआ है. ग्लोबल बाजारों से भी सोने को उतना सपोर्ट नहीं मिल पा रहा है. वहीं, आखिरी कारोबारी सत्र में गोल्ड फ्यूचर भी गिरा है. पिछले कारोबारी सत्र में सोने दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने में 169 रुपये की गिरावट दर्ज हुई थी, जिसके बाद बाजार में इसकी कीमत 46,796 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई. वहीं, चांदी की कीमत में भी 300 रुपये प्रति किलोग्राम की टूट आई और धातु 67,611 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया.

हालांकि, अगर GoldPrice.org के अंतरराष्ट्रीय बाजार में मंगलवार सुबह गोल्ड-सिल्वर फ्यूचर की चाल पर नजर डालें तो यहां बड़ी उछाल दर्ज की जा रही है. वेबसाइट के मुताबिक, आज भारतीय समयानुसार सुबह 09.06 पर MCX पर गोल्ड में 0.23 फीसदी की उछाल दर्ज हो रही है और धातु 1810.61 के स्तर पर है. वहीं, चांदी में 0.80 फीसदी की उछाल आई है और सिल्वर 26.30 के स्तर पर है.

कल वायदा कारोबार की चाल

वहीं, अगर कल की वायदा कीमतों पर नजर डालें तो हाजिर मांग कमजोर रहने का असर दिखा. यहां सोने का भाव 190 रुपये की गिरावट के साथ 47,733 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अगस्त महीने की डिलिवरी के लिये सोने की कीमत 190 रुपये यानी 0.4 प्रतिशत की गिरावट के साथ 47,733 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. इसमें 8,940 लॉट के लिये कारोबार हुआ.

वहीं. चांदी की कीमत 407 रुपये की गिरावट के साथ 68,890 रुपये प्रति किलो रह गई. सितंबर डिलीवरी वाले वायदा अनुबंध का भाव 407 रुपये यानी 0.59 प्रतिशत की गिरावट के साथ 68,890 रुपये प्रति किलो रह गया. इस वायदा अनुबंध में 11,327 लॉट के लिये सौदे किये गये.

(भाषा से इनपुट के साथ)

Featured Video Of The Day
दुनिया की आबादी में 3.6% प्रवासी, जिन्होंने दर्द भी दिया, दर्द भी सहा | NDTV Xplainer