Gold Price Today: इन दो वजहों से गोल्‍ड के दामों में आ सकता है उछाल, चेक करें मौजूदा रेट

Gold Silver Price, 10th May 2021: कोरोनावायरस से बनी अनिश्चितता के चलते निवेशक सोने का रुख कर रहे हैं. वहीं, अगले कुछ दिनों में अक्षय तृतीया भी है, जिस मौके पर सोना खरीदने का चलन है, ऐसे में सोने की डिमांड बढ़ने से कीमतों में बड़ा उछाल आ सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Gold Prices today: कोरोना के चलते सोने की ओर रुख कर रहे हैं निवेशक.
नई दिल्ली:

Gold-Silver Prices Updates : सोने के दामों में पिछले कुछ कारोबारी हफ्तों से लगातार एक औसत तेजी देखने को मिली है और फिलहाल सेंटीमेंट के हिसाब से देखें तो सोना और उछलने ही वाला है. कोरोनावायरस के बढ़ते केसों के बीच बाजार में बनी अनिश्चितता के चलते निवेशक सोने का रुख कर रहे हैं. वहीं, अगले कुछ दिनों में अक्षय तृतीया भी है, जिस मौके पर सोना खरीदने का चलन है, ऐसे में सोने की डिमांड बढ़ने से कीमतों में बड़ा उछाल आ सकता है.

आखिरी कारोबारी सत्र पर नजर डालें तो  शुक्रवार को सत्र की शुरुआत में 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 47,575 थी, जो क्लोजिंग में लगभग 100 रुपये की गिरावट के साथ 47,484 पर बंद हुई.

क्या हैं सोने-चांदी के मौजूदा रेट

Good Returns वेबसाइट पर नजर डालें तो आज 24 कैरेट सोने की कीमत 1 ग्राम पर 4,591, 8 ग्राम पर 36,728, 10 ग्राम पर 45,910 और 100 ग्राम पर 4,51,910 चल रही है. वहीं 100 ग्राम पर 4,59,100 रुपए है. अगर प्रति 10 ग्राम देखें तो 22 कैरट सोना 44,910 पर बिक रहा है.

Advertisement

अगर प्रमुख शहरों में गोल्ड की कीमतों पर नजर डालें तो दिल्ली में 22 कैरेट के सोने की कीमत 46,000 और 24 कैरेट सोने की कीमत 47,000 चल रही है. मुंबई में 22 कैरेट सोना 44,910 और 24 कैरेट सोना 45,910 पर चल रहा है. कोलकाता में 22 कैरेट सोना 46,000 रुपए है, वहीं 24 कैरेट सोना 49,660 रुपए हैं. चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत 45,110 और 24 कैरेट 49,210 रुपए पर है. ये कीमतें प्रति 10 ग्राम सोने पर हैं.

Advertisement

अगर चांदी की बात करें तो वेबसाइट के मुताबिक, प्रति किलोग्राम चांदी की कीमत 71,500 रुपए प्रति किलो है. दिल्ली में चांदी 71,500 रुपए प्रति किलो बिक रही है. मुंबई और कोलकाता में भी चांदी की कीमत यही है. चेन्नई में चांदी की कीमत 76,100 रुपए प्रति किलो है.

Advertisement

सोने के वायदा कीमतों में तेजी

मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे स्थानीय वायदा बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव 66 रुपये की तेजी के साथ 47,661 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून महीने की डिलिवरी के लिये सोने की कीमत 66 रुपये यानी 0.14 प्रतिशत की तेजी के साथ 47,661 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. इसमें 10,320 लॉट के लिये कारोबार हुआ. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली के कारण सोना वायदा कीमतों में तेजी आई. वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में सोने की कीमत 0.20 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,819.40 डॉलर प्रति औंस हो गया.

Advertisement

चांदी का वायदा कीमतें गिरीं

कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया जिससे वायदा कारोबार में शुक्रवार को चांदी की कीमत 95 रुपये की गिरावट के साथ 71,586 रुपये प्रति किलो रह गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के जुलाई डिलीवरी वाले वायदा अनुबंध का भाव 95 रुपये यानी 0.13 प्रतिशत की हानि के साथ 71,586 रुपये प्रति किलो रह गया. इस वायदा अनुबंध में 10,980 लॉट के लिये सौदे किये गये. वैश्विक स्तर पर, न्यूयार्क में चांदी का भाव 0.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ 27.43 डालर प्रति औंस रह गया.

(भाषा से इनपुट के साथ)

Featured Video Of The Day
Neeraj Chopra Got married: निजी समारोह में विवाह के बंधन में बंधे Olympic Champion | Viral