Gold Price Today : सोने के दामों में आई तेजी, चांदी भी उछली, यहां देखें गोल्ड की चाल

Gold Silver Price, 2nd March 2021: सोमवार को मजबूत वैश्विक रुख के चलते घरेलू बाजार में सोना भी मजबूत हुआ. राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 241 रुपये की तेजी के साथ 45,520 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Gold Prices today: गोल्ड स्पॉट और फ्यूचर के दामों में आई है तेजी.
नई दिल्ली:

पिछले हफ्ते बेशकीमती धातु सोने की कीमतों में ठीक-ठाक गिरावट दिखी थी, लेकिन सोमवार को मजबूत वैश्विक रुख के चलते घरेलू बाजार में सोना भी मजबूत हुआ. राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 241 रुपये की तेजी के साथ 45,520 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 45,279 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने बताया कि चांदी भी 781 रुपये की भारी तेजी के साथ 68,877 रुपये प्रति किलो ग्राम पर थमी.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना मजबूती के साथ 1,753 डॉलर प्रति औंस और चांदी तेजी के साथ 26.90 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी.

अगर इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स असोसिएशन लिमिटेड यानी IBJA के रेट पर नजर डालें तो आज सोने की कीमत कुछ ऐसे है- (ये कीमतें प्रति ग्राम पर बिना GST चार्ज के बताई गई हैं)

24 कैरेट- 4,598
22 कैरेट-  4,441
18 कैरेट- 3,678
14 कैरेट- 3,057

गोल्ड फ्यूचर के दामों में भी आई तेजी

मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में सोमवार को सोना 241 रुपये की तेजी के साथ 45,977 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल महीने में डिलिवरी वाले सोना वायदा की कीमत 241 रुपये यानी 0.53 प्रतिशत की तेजी के साथ 45,977 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. इसमें 13,545 लॉट के लिये कारोबार किया गया.

बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली के कारण सोना वायदा कीमतों में तेजी आई. कारोबार के दौरान अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयॉर्क में सोना 1.30 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,751.20 डॉलर प्रति औंस चल रहा था.

(भाषा से इनपुट)

Featured Video Of The Day
Anmol Bishnoi Arrest Updates: भारत आने से बचने के लिए अनमोल बिश्नोई ने अमेरिका से मांगी पनाह?