Gold Price Today : सोने में हल्का उछाल, चांदी हुई कमजोर, चेक करें क्या चल रहे हैं रेट

Gold Silver Price, 26th March 2021: सोने में लगातार एक औसत गिरावट बनी हुई है. गुरुवार को सोने के दामों में हल्की उछाल देखी गई. हालांकि, गोल्ड फ्यूचर में गिरावट दर्ज हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Gold Prices today: सोने के दामों में उछाल, लेकिन गोल्ड फ्यूचर हुआ कमजोर.
नई दिल्ली:

औसतन लगातार गिरावट देख रहे सोने में गुरुवार को हल्की उछाल देखी गई. वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी और रुपये के कमजोर होने की वजह से दिल्ली सर्राफा बाजार में भी गुरुवार को सोना 44 रुपये की तेजी के साथ 44,347 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 44,303 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

अगर इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स असोसिएशन लिमिटेड यानी IBJA के रेट पर नजर डालें तो आखिरी बदलाव के बाद आज सोने की कीमत कुछ ऐसे है- (ये कीमतें प्रति ग्राम पर बिना GST चार्ज के बताई गई हैं)

24 कैरेट- 4,488
22 कैरेट-  4,335
18 कैरेट- 3,590
14 कैरेट- 2,985

चांदी 637 रुपये की गिरावट के साथ 64,110 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 64,747 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.वहीं, IBJA के अनुसार, चांदी 64,281 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई.

उधर, कमजोर मांग से सोना वायदा कीमतों में गिरावट आई है. गुरुवार को ट्रेडिंग में कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे वायदा कारोबार में बृहस्पतिवार को सोना 0.15 प्रतिशत की गिरावट के साथ 44,792 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया.

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल महीने में डिलिवरी वाले सोना वायदा की कीमत 68 रुपये यानी 0.15 प्रतिशत की गिरावट के साथ 44,792 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. इसमें 6,874 लॉट के लिये कारोबार किया गया.

(भाषा से इनपुट के साथ)

Featured Video Of The Day
Pakistan Terror Attack: खैबर पख्तूनख्वा में बंदूकधारियों ने कार पर बरसाई गोलियां, 38 की मौत