Gold Price Today: सोना-चांदी हुआ महंगा, जानिए आज क्या है 10 ग्राम गोल्ड का भाव

Gold Silver Price, 16 July 2021: सोने और चांदी के दाम में पिछले कुछ दिनों से तेजी का रुख देखा जा रहा है. हालांकि, सोना रिकॉर्ड हाई लेवल से अभी काफी नीचे चल रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Gold Prices today: सोने और चांदी के दाम में तेजी का रुख (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

कीमती धातुओं अर्थात् सोने और चांदी के भाव में शुक्रवार को भी तेजी का रुख देखने को मिल रहा है. घरेलू बाजार में 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 10 रुपये की मामूली बढ़त के साथ 48,490 रुपये प्रति दस ग्राम पर चल रहा है जबकि 22 कैरेट का दाम 47,490 रुपये प्रति दस ग्राम है. वहीं, चांदी 200 रुपये बढ़कर 69,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर है. दिल्ली में 22 कैरेट शुद्धता वाला सोना 47,310 रुपये प्रति ग्राम जबकि 24 कैरेट का भाव 51,610 रुपये दस ग्राम है. 

गुड रिटर्न वेबसाइट के मुताबिक, मुंबई में 22 कैरेट वाली पीली धातु का दाम 47,490 रुपये प्रति दस ग्राम और 24 कैरेट का भाव फिलहाल 48,490 रुपये पर है. इसी प्रकार, कोलकाता में दाम क्रमश: 47,710 रुपये और 50,410 रुपये प्रति दस ग्राम है. चेन्नई में 22 कैरेट सोना 45,760 रुपये जबकि 24 कैरेट सोना 49,910 रुपये बिक रहा है. इन भाव में जीएसटी समेत अन्य शुल्क शामिल नहीं हैं.

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, गुरुवार को 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने का बंद भाव 48,424 रुपये प्रति दस ग्राम रहा जबकि 995 शुद्धता वाला सोना 48230 रुपये प्रति दस ग्राम पर था. 

Advertisement

वहीं, चांदी की कीमतों में वृद्धि का रुख जारी है. चांदी शुक्रवार को 200 रुपये बढ़कर 69,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही है. गुरुवार को यह 69,500 रुपये पर थी. दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में चांदी 69,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर जबकि चेन्नई में शुरुआती कारोबार में चांदी 74,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही है.

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
India-Pakistan Ceasefire: Shehbaz Sharif ने America का किया धन्यवाद | NDTV India
Topics mentioned in this article