Gold Prices Today : सोने के भाव में आई बड़ी गिरावट, चांदी चमकी, जानें क्या हैं रेट

Gold Silver Price, 26 February 2021: बुधवार के बाद गुरुवार को भी सोने के भावों में गिरावट देखी गई थी. अकेले पिछले दो महीनों में सोना 3,000 से ज्यादा सस्ता हो चुका है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Gold Prices today: सोने के दाम में आई है गिरावट. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

Gold Price Today : सोने के दामों में गिरावट देखी जा रही है. बुधवार के बाद गुरुवार को भी मार्केट क्लोज होने के बाद सोने के भावों में गिरावट देखी गई थी. अकेले पिछले दो महीनों में सोना 3,000 से ज्यादा सस्ता हो चुका है. वहीं, अगर अगस्त, 2020 के रिकॉर्ड हाई से तुलना करें तो सोना 10,000 से ज्यादा की गिरावट ले चुका है.

गुरुवार को वैश्विक बाजारों में बिकवाली के रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने का भाव 358 रुपये की गिरावट के साथ 45,959 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 46,313 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. 

दूसरी ओर, चांदी की कीमत 151 रुपये की तेजी के साथ 69,159 रुपये प्रति किलो हो गयी जिसका पिछला बंद भाव 69,008 रुपये किलो था. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटी) तपन पटेल ने कहा, ‘वैश्विक स्तर पर सोने में बिकवाली के अनुरूप दिल्ली में 24 कैरेट सोने के हाजिर मूल्य में 358 रुपये की गिरावट आई.'

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,792 डॉलर प्रति औंस और चांदी मामूली गिरावट के साथ 27.56 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी.

अगर इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स असोसिएशन लिमिटेड यानी IBJA के रेट पर नजर डालें तो आज सोने की कीमत कुछ ऐसे है- (ये कीमतें प्रति 10 ग्राम पर बिना GST चार्ज के बताई गई हैं)

999 (प्योरिटी)- 46,838
995-  46,650
916- 42,904
750- 35,129
585- 27,400
सिल्वर 999- 69,226

(भाषा से इनपुट के साथ)

Featured Video Of The Day
Weather Update: Srinagar, Mount Abu, Delhi समेत तमाम राज्यों में मौसमा का Triple Attack