Gold Price Today : सोना खरीदने के लिए है अच्छा वक्त, जानें कितना सस्ता हुआ सोना, क्या हैं रेट

Gold Silver Price, 25 February 2021:  अगस्त, 2020 में सोने की कीमत 56,200 रुपए प्रति 10 ग्राम थी, जो तबसे अब तक का रिकॉर्ड हाई है. लेकिन तबसे अब तक सोना प्रति 10 ग्राम लगभग 10,000 सस्ता हो चुका है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Gold Prices today: सोने की कीमतों में दर्ज हुई गिरावट.
नई दिल्ली:

Gold Price Today : सोने का भाव पिछले कई महीनों में काफी गिर चुका है. अगर नंबरों की बात करें तो अगस्त, 2020 में सोने की कीमत 56,200 रुपए प्रति 10 ग्राम थी, जो तबसे अब तक का रिकॉर्ड हाई है. लेकिन अगले कुछ महीनों में सोने के दामों में लगातार गिरावट दर्ज की गई है, जिसके बाद सोना प्रति 10 ग्राम लगभग 10,000 सस्ता हो चुका है.

बुधवार को भी सोने के भाव में गिरावट दर्ज की गई थी, हालांकि, इसके पहले सोना मजबूत हुआ था. गुरुवार को सोना पॉजिटिव नोट पर ट्रेड कर रहा है. लेकिन बुधवार को वैश्विक बाजारों में बिकवाली और रुपये की विनिमय दर में सुधार के कारण राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 148 रुपये की गिरावट के साथ 46,307 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. 

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार पिछले कारोबारी सत्र में सोना 46,455 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. 
चांदी की कीमत भी 886 रुपये घटकर 68,676 रुपये प्रति किलो रह गयी जिसका पिछला बंद भाव 69,562 रुपये किलो था. 

अगर इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स असोसिएशन लिमिटेड यानी IBJA के रेट पर नजर डालें तो आज सोने की कीमत कुछ ऐसे है- (ये कीमतें प्रति ग्राम पर बिना GST चार्ज के बताई गई हैं)

24 कैरेट- 4,664
22 कैरेट-  4,505
18 कैरेट- 3731
14 कैरेट- 3,101

बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर में 11 पैसे की मजबूती आयी. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,807 डॉलर प्रति औंस पर लगभग स्थिर रहा जबकि चांदी की कीमत भी 27.63 डॉलर प्रति औंस पर अपरिवर्तित रही. 

(भाषा से इनपुट के साथ)

Featured Video Of The Day
Maharashtra: Sharad Pawar ने की RSS की तारीफ, BJP के मैनेजमेंट को भी सराहा