Gold Price Today : बेशकीमती धातु सोना खरीदने के लिए फिलहाल अच्छा वक्त चल रहा है. सोना अपने रिकॉर्ड हाई से लगभग 10,000 रुपए सस्ता हो चुका है, वहीं पिछले आठ महीनों के अपने निचले स्तर पर चल रहा है. गुरुवार को बाजार खुलने के बाद सोना थोड़ा स्थिर बना हुआ है. पिछले पांच कारोबारी सत्रों में इससे लगातार गिरावट दिखी है.
अगस्त में सोने की कीमत 56,200 रुपए प्रति 10 ग्राम थी, जो तबसे अब तक का रिकॉर्ड हाई है. लेकिन अगले कुछ महीनों में सोने के दामों में लगातार गिरावट दर्ज की गई है, जिसके बाद सोना प्रति 10 ग्राम लगभग 10,000 सस्ता हो चुका है.
पिछले पांच कारोबारी सत्रों में ही सोने में प्रति 10 ग्राम कम से कम 2000 रुपए की गिरावट आई है.
गुरुवार को सोना 172 रुपए की उछाल लेकर प्रति 10 ग्राम 46,409 रुपए प्रति 10 ग्राम के लेवल पर खुला है. वहीं, चांदी आज के सेशन में 169 रुपए की उछाल के साथ खुली है. ओपनिंग के साथ चांदी का लेवल 69,400 रुपए प्रति किलो था.
मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज पर आज सेशन में सुबह साढ़े 10 बजे अप्रैल गोल्ड में 0.26 फीसदी की उछाल देखी गई. और मार्च सिल्वर 0.15 उछाल लेकर 69,332 पर कारोबार कर रहा था.
बता दें कि बजट 2021 में सरकार ने सोना और चांदी पर कस्टम ड्यूटी घटा दी है, जिसके बाद घरेलू बाजार में इन मूल्यवान धातुओं की कीमतों को नीचे लाने में मदद मिलेगी और रत्न व आभूषण निर्यात को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है. हालांकि, सोना और चांदी, सोने की मिश्र धातु, चांदी की मिश्र धातु पर 2.5 प्रतिशत कृषि बुनियादी ढांचा और विकास उपकर लगेगा. सोना और चांदी पर सीमा शुल्क कम कर 7.5 प्रतिशत किया गया है.