Gold Silver Price, 28 April 2021: शादी के सीजन के बावजूद मांग में कमी और घरेलू शेयर बाजार में मजबूती की वजह से सोने के भाव में बुधवार को मामूली गिरावट देखने को मिल रही है. हालांकि, चांदी की कीमतों में तेजी दिखाई दे रही है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को 22 कैरेट सोने का दाम 45,990 रुपये प्रति दस ग्राम रहा. वहीं, 24 कैरेट सोने की कीमत प्रति दस ग्राम 50,170 रुपये पर चल रही है. आर्थिक राजधानी मुंबई की बात करें तो यहां 22 कैरेट गोल्ड का रेट 44,790 रुपये प्रति दस ग्राम है, जो कि मंगलवार को 44,800 पर था. इसी प्रकार, 24 कैरेट सोने का भाव 45,790 रुपये प्रति दस ग्राम पर चल रहा है.
गुड रिटर्न वेबसाइट के मुताबिक, देश के प्रमुख शहरों में सोने के दाम की बात की जाए तो कोलकाता में 22 कैरेट तथा 24 कैरेट सोने का भाव क्रमश: 46,740 और 49,440 रुपये प्रति दस ग्राम है. वहीं, चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत 44,640 रुपये और 24 कैरेट का दाम 48,700 रुपये प्रति दस ग्राम है. पीली धातु के इन भाव में जीएसटी समेत अन्य शुल्क लागू नहीं हैं.
चांदी की बात करें तो मुंबई में चांदी की कीमतों में उछाल देखने को मिल रहा है. चांदी 69,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही है, जो मंगलवार को 68,800 रुपये पर थी. दिल्ली और कोलकाता में चांदी का भाव 69,000 रुपये पर है जबकि चेन्नई में यह 73,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर है.