Gold Price Today : दो महीनों में 5,000 रुपये महंगा हुआ सोना, चेक करें लेटेस्ट प्राइस

Gold Silver Price, 2nd June 2021: गिरावट के बावजूद सोना पिछले पांच महीनों में लगातार ऊपर चढ़ा है. वहीं, पिछले दो महीनों में सोने में 5,000 प्रति ग्राम की तेजी दर्ज की गई है. 3 अप्रैल को सोने की कीमत 44,910 रुपये प्रति ग्राम थी. जो अब 49,000 के पार पहुंच गया है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
आज गोल्ड-सिल्वर फ्यूचर में गिरावट आई है.
नई दिल्ली:

Gold-Silver Rate Updates : ग्लोबल बाजारों में मंगलवार को सोना पिछले पांच महीनों की ऊंचाई से नीचे गिर गया था. यूएस के मैन्युफैक्चरिंग डेटा और ट्रेजरी यील्ड में बढ़ोतरी के चलते ऐसा हुआ. MCX पर गोल्ड फ्यूचर 0.15 फीसदी गिरकर 49,363 रुपये प्रति ग्राम चल रहा है. वहीं सिल्वर फ्यूचर 0.6 फीसदी गिरकर 71,832 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया. स्थानीय सर्राफा बाजार में सोने की कीमतें 110 रुपए चढ़ गई थीं.

बता दें कि गिरावट के बावजूद सोना पिछले पांच महीनों में लगातार ऊपर चढ़ा है. वहीं, पिछले दो महीनों में सोने में 5,000 प्रति ग्राम की तेजी दर्ज की गई है. 3 अप्रैल को सोने की कीमत 44,910 रुपये प्रति ग्राम थी. जो अब 49,000 के पार पहुंच गई है.

रुपये में गिरावट के चलते कल राजधानी में सोना 110 रुपये चढ़कर 46,980 रुपये प्रति ग्राम पर पहुंचा था. चांदी में 600 रुपये की उछाल दर्ज हुई थी और चांदी 72,600 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंचा था. बता दें कि कल शेयर बाजारों में स्थिरता के बीच रुपये में मंगलवार को लगातर दूसरे दिन गिरावट आई थी और यह 28 पैसे और टूटकर 72.90 प्रति डॉलर पर आ गया था.

Advertisement

क्या हैं गोल्ड-सिल्वर के रेट

Good Returns वेबसाइट पर नजर डालें तो आज 24 कैरेट सोने की कीमत 1 ग्राम पर 4,791, 8 ग्राम पर 38,328, 10 ग्राम पर 47,910 और 100 ग्राम पर 4,79,100 चल रही है. अगर प्रति 10 ग्राम देखें तो 22 कैरट सोना 46,910 पर बिक रहा है.

Advertisement

अगर प्रमुख शहरों में गोल्ड की कीमतों पर नजर डालें तो दिल्ली में 22 कैरेट के सोने की कीमत 46,990 और 24 कैरेट सोने की कीमत 50,910 चल रही है. मुंबई में 22 कैरेट सोना 46,910 और 24 कैरेट सोना 47,910 पर चल रहा है. कोलकाता में 22 कैरेट सोना 48,500 रुपये है, वहीं 24 कैरेट सोना 50,980 रुपए हैं. चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत 46,580 और 24 कैरेट 50,800 रुपए पर है. ये कीमतें प्रति 10 ग्राम सोने पर हैं.

Advertisement

अगर चांदी की बात करें तो वेबसाइट के मुताबिक, प्रति किलोग्राम चांदी की कीमत 72,300 रुपये प्रति किलो है. दिल्ली में चांदी 71,300 रुपये प्रति किलो बिक रही है. मुंबई और कोलकाता में भी चांदी की कीमत यही है. चेन्नई में चांदी की कीमत 77,500 रुपये प्रति किलो है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Tejashwi Yadav ने कर दिया ऐलान, कौन होगा महागठबंधन का CM उम्मीदवार | Bihar News