Gold-Silver Price Updates : घरेलू बाजार में सोने में पिछले दो-तीन सत्रों से सुस्ती देखी जा रही है. पिछले कारोबारी सत्र में येलो मेटल में महज 9 रुपये की तेजी देखी गई. हालांकि वैश्विक स्तर पर सोने में मजबूती का रुख दिखा है. राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना 47,000 के आसपास चल रहा है. गुरुवार को बाजार बंद होने तक मजबूत वैश्विक रुख और रुपये के मूल्य में गिरावट के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना नौ रुपये की मामूली तेजी के साथ 46,991 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. हालांकि, चांदी में बड़ी गिरावट देखी गई है. धातु की कीमत 902 रुपये की गिरावट के साथ 67,758 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई है.
Gold Future में तेजी
Gold Future में भी अच्छी तेजी देखी जा रही है, वहीं फ्यूचर मार्केट में भी चांदी गिरावट देख रही है. GoldPrice.org के मुताबिक, आज भारतीय समयानुसार सुबह 9.13 पर MCX पर गोल्ड में 0.13 फीसदी की तेजी आई है और धातु 1805.76 के स्तर पर है. वहीं, चांदी में 0.91 फीसदी की गिरावट आई है और सिल्वर 25.91 के स्तर पर है.
आखिरी सत्र के मुताबिक, स्थानीय वायदा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 448 रुपये की तेजी के साथ 47,747 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. एमसीएक्स पर अगस्त महीने की डिलिवरी के लिये सोने की कीमत 448 रुपये यानी 0.95 प्रतिशत की तेजी के साथ 47,747 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई.
IBJA के रेट
अगर इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स असोसिएशन लिमिटेड यानी IBJA के रेट पर नजर डालें तो आखिरी अपडेट के साथ सोने की कीमत कुछ ऐसे है- (ये कीमतें प्रति ग्राम पर बिना GST चार्ज के बताई गई हैं)
999 (प्योरिटी)- 48,324
995- 48,131
916- 44,265
750- 36,243
585- 28,270
सिल्वर 999- 69,042