Gold Price Today : सोना एक हफ्ते की ऊंचाई पर पहुंचा, लेकिन आज फिर भी दिखी सुस्ती, देखें ताजा रेट

Gold Silver Price, 17th August, 2021: मजबूत डॉलर के चलते अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की हाजिर कीमतों में सुस्ती दिखी है, जिसका असर घरेलू बाजारों पर दिखा और मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने में फ्लैट ओपनिंग हुई. 

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Gold Price Today : इंटरनेशनल मार्केट के संकेतों पर सोने में फ्लैट ओपनिंग.
नई दिल्ली:

बहुमूल्य धातु सोने के दामों में मंगलवार यानी 17 अगस्त, 2021 को सुस्ती दिख रही है. सोना अंतरराष्ट्रीय बाजार में अपने एक हफ्ते की ऊंचाई पर पहुंचा है, हालांकि आज इसमें बहुत बदलाव नहीं दिखा है. मजबूत डॉलर के चलते अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की हाजिर कीमतों में सुस्ती दिखी है, जिसका असर घरेलू बाजारों पर दिखा और मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने में फ्लैट ओपनिंग हुई. गोल्ड का इंटरेशनल स्पॉट प्राइस 1,787.90 डॉलर प्रति औंस था. सोमवार को गोल्ड 1,788.97 के स्तर पर पहुंचा था, जो 6 अगस्त, 2021 के बाद इसका ऊंचा स्तर है. 

इसके चलते घरेलू बाजारों में भी फ्लैट ओपनिंग देखने को मिली. मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज पर अक्टूबर कॉन्ट्रैक्ट का गोल्ड 0.02 फीसदी की मामूली बढ़त लेकर 47,234 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था. वहीं, चांदी ने इससे बेहतर किया. सितंबर सिल्वर में 0.23 फीसदी की उछाल दर्ज हुई और मेटल आज 63,603 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर खुला.

हालांकि, ओपनिंग के बाद अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी दिखी. अगर GoldPrice.org पर देखें तो अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारतीय समयानुसार सुबह 11.25 पर MCX पर गोल्ड में 0.27 फीसदी की उछाल दर्ज हो रही थी और धातु 1792.39 डॉलर प्रति के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. वहीं, चांदी भी 0.17 फीसदी की बढ़त लेकर 23.94डॉलर प्रति औंस के स्तर पर कारोबार कर रही थी.

Advertisement

IBJA के रेट

अगर इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स असोसिएशन लिमिटेड यानी IBJA के रेट पर नजर डालें तो आखिरी अपडेट के साथ आज सोने की कीमत कुछ ऐसे है- (ये कीमतें प्रति ग्राम पर बिना GST चार्ज के बताई गई हैं)

Advertisement

999 (प्योरिटी)- 46,993
995- 46,805
916- 43,046
750- 35,245
585- 27,491
सिल्वर 999- 62,887

कल भी गिरी थीं सोने की वायदा कीमतें

सोमवार को कमजोर हाजिर मांग के बीच स्थानीय वायदा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 50 रुपये की गिरावट के साथ 46,890 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया था. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अक्टूबर महीने की डिलिवरी के लिये सोने की कीमत 50 रुपये यानी 0.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 46,890 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. इसमें 12,708 लॉट के लिये कारोबार हुआ था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
World Health Day: देश की बड़ी आबादी सेहत को लेकर जागरूक नहीं, क्या हैं 5 बड़े खतरे?