Gold Price Today : सोना हुआ और सस्ता, चांदी की चमक भी फीकी, MCX पर आई बड़ी गिरावट, देखें रेट

Gold, Silver Price on 28th July, 2021 : सोने में अच्छी-खासी गिरावट आई है. वहीं, चांदी की चमक भी फीकी पड़ गई है. वहीं, बुधवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सिल्वर फ्यूचर में बड़ी गिरावट देखी जा रही है. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Gold Price : सोने-चांदी दोनों के ही दामों में आई गिरावट.
नई दिल्ली:

Gold-Silver Price Updates : सोने के दामों में आई नरमी का असर आखिरकार गिरावट के साथ दिखा है. आखिरी कारोबारी सत्र में सोने में अच्छी-खासी गिरावट आई है. वहीं, चांदी की चमक भी फीकी पड़ गई है. चांदी में सोने से भी ज्यादा की गिरावट दर्ज हुई है. वहीं, बुधवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सिल्वर फ्यूचर में बड़ी गिरावट देखी जा रही है. 

अगर क्लोजिंग के बाद मौजूदा कीमतों को देखें तो वैश्विक बाजार में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों के कमजोर होने के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 123 रुपये की गिरावट के साथ 46,505 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. सोने का पिछला बंद भाव 46,628 रुपये प्रति 10 ग्राम था. चांदी भी 206 रुपये की गिरावट के साथ 65,710 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई. इसका पिछला बंद भाव 65,916 रुपये था.

अगर अंतरराष्ट्रीय बाजार में देखें तो GoldPrice.org के मुताबिक, आज भारतीय समयानुसार सुबह  8.53 पर MCX पर गोल्ड में 0.51 फीसदी की तेजी दिखी और धातु 1807.18  डॉलर प्रति औंस के स्तर पर है. वहीं, चांदी में 1.32 फीसदी की बड़ी गिरावट आई है और सिल्वर 24.84 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर आ गया है.

IBJA के रेट

अगर इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स असोसिएशन लिमिटेड यानी IBJA के रेट पर नजर डालें तो आखिरी अपडेट के साथ आज सोने की कीमत कुछ ऐसे है- (ये कीमतें प्रति ग्राम पर बिना GST चार्ज के बताई गई हैं)

999 (प्योरिटी)- 47,724
995- 47,533
916- 43,715
750- 35,793
585- 27,919
सिल्वर 999- 66,988

गोल्ड फ्यूचर भी नीचे

आखिरी कारोबारी सत्र के बंद होने तक सोने की वायदा कीमतें भी घटी थीं. स्थानीय वायदा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 13 रुपये की गिरावट के साथ 47,448 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अगस्त महीने की डिलिवरी के लिये सोने की कीमत 13 रुपये यानी 0.03 प्रतिशत की गिरावट के साथ 47,448 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई.

Featured Video Of The Day
Employment पर World Bank Report क्यों है खास, Education Minister Dharmendra Pradhan ने बताया