Gold-Silver Price Updates : सोने की कीमतों में सोमवार को हल्की तेजी देखी गई है. डॉलर में मजबूती के चलते सोने में बहुत तेजी नहीं रही है. घरेलू बाजार में भी सोना नरम बना हुआ है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने में प्रति 10 ग्राम पर 0.19 फीसदी यानी 91 रुपये की तेजी आई है. गोल्ड 47,653 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर है. वहीं, सिल्वर फ्यूचर 145 रुपये की उछाल लेकर 67,169 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था.
अगर अंतरराष्ट्रीय बाजार में देखें तो GoldPrice.org के मुताबिक, आज भारतीय समयानुसार सुबह 11.06 पर MCX पर गोल्ड में 0.38 फीसदी की गिरावट दर्ज हो रही है और धातु 1807.47 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर है. वहीं, चांदी में फिलहाल 0.52 फीसदी की तेजी आई है और सिल्वर 25.31 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर आ गया है.
Good Returns वेबसाइट पर नजर डालें तो आज 24 कैरेट सोने की कीमत 1 ग्राम पर 4,787, 8 ग्राम पर 38,296, 10 ग्राम पर 47,870 और 100 ग्राम पर 4,78,700 चल रही है. अगर प्रति 10 ग्राम देखें तो 22 कैरट सोना 46,870 पर बिक रहा है.
अगर प्रमुख शहरों में गोल्ड की कीमतों पर नजर डालें तो दिल्ली में 22 कैरेट के सोने की कीमत 46,850 और 24 कैरेट सोने की कीमत 51,110 चल रही है. मुंबई में 22 कैरेट सोना 46,870 और 24 कैरेट सोना 47,870 पर चल रहा है. कोलकाता में 22 कैरेट सोना 47,250 रुपए है, वहीं 24 कैरेट सोना 49,950 रुपए हैं. चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत 45,200 और 24 कैरेट 49,310 रुपए पर है. ये कीमतें प्रति 10 ग्राम सोने पर हैं.
अगर चांदी की बात करें तो वेबसाइट के मुताबिक, प्रति किलोग्राम चांदी की कीमत 67,000 रुपए प्रति किलो है. दिल्ली में चांदी 67,500 रुपए प्रति किलो बिक रही है. मुंबई और कोलकाता में भी चांदी की कीमत यही है. चेन्नई में चांदी की कीमत 72,100 रुपए प्रति किलो है.