Gold Price Today : सोने में गिरावट जारी, यहां चेक करें 22 और 24 कैरेट सोने का लेटेस्ट प्राइस

Gold-Silver Price Update Today on 21st September, 2021 : सोना पिछले एक महीने के अपने निचले स्तर पर चल रहा है. इस हफ्ते होने वाली यूएस फेडरल रिजर्व मीटिंग को देखते अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोना गिरावट देख रहा है, जिसके बाद आज घरेलू बाजार में भी गिरावट दिखी.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Gold Price Today : सोने में आज भी गिरावट, चांदी में हल्की तेजी. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

सोने की कीमतों (Gold Price) में लगातार गिरावट आ रही है. सोना पिछले एक महीने के अपने निचले स्तर पर चल रहा है. इस हफ्ते होने वाली यूएस फेडरल रिजर्व मीटिंग को देखते अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोना गिरावट देख रहा है, जिसके बाद आज मंगलवार यानी 21 सितंबर, 2021 को घरेलू बाजार में भी गिरावट दिखी. मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड फ्यूचर (MCX Gold) आज 0.14 फीसदी गिर गया और 46,212 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर आ गया. हालांकि, आज सिल्वर फ्यूचर में तेजी दिखी है. दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट के सिल्वर में हल्की तेजी दिख रही थी और मेटल 59,645 रुपये प्रति किलोग्राम के लेवल पर था. 

अगर GoldPrice.org पर देखें तो अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारतीय समयानुसार सुबह 10.37 पर MCX पर गोल्ड में 0.21 फीसदी की तेजी दर्ज हो रही थी और धातु 1761.38 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. वहीं, चांदी 0.24 फीसदी गिर गई थी और यह 22.25 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर थी.

IBJA के रेट

अगर इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स असोसिएशन लिमिटेड यानी IBJA के रेट पर नजर डालें तो आखिरी अपडेट के साथ आज सोने-चांदी की कीमत कुछ ऐसे है- (ये कीमतें प्रति ग्राम पर बिना GST चार्ज के बताई गई हैं)

Advertisement

फाइन गोल्ड (999)- 4,628
22 कैरेट- 4,517
20 कैरेट- 4,119
18 कैरेट- 3,749
14 कैरेट- 2,985
सिल्वर 999- 59,714

22 कैरेट और 24 कैरेट सोने की कीमत

Good Returns वेबसाइट पर नजर डालें तो आज 24 कैरेट सोने की कीमत 1 ग्राम पर 4,612, 8 ग्राम पर 36,896, 10 ग्राम पर 46,120 और 100 ग्राम पर 4,61,200 रुपये चल रही है. अगर प्रति 10 ग्राम देखें तो 22 कैरट सोना 45,390 पर बिक रहा है.

Advertisement

अगर प्रमुख शहरों में गोल्ड की कीमतों पर नजर डालें तो दिल्ली में 22 कैरेट के सोने की कीमत 45,440 और 24 कैरेट सोने की कीमत 49,570 चल रही है. मुंबई में 22 कैरेट सोना 45,120 और 24 कैरेट सोना 46,120 पर चल रहा है. कोलकाता में 22 कैरेट सोना 45,540 रुपए है, वहीं 24 कैरेट सोना 48,240 रुपए है. चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत 43,740 और 24 कैरेट 47,720 रुपए पर है. ये कीमतें प्रति 10 ग्राम सोने पर हैं.

Advertisement

अगर चांदी की बात करें तो वेबसाइट के मुताबिक, प्रति किलोग्राम चांदी की कीमत 59,600 रुपए प्रति किलो है. दिल्ली में चांदी 59,600 रुपए प्रति किलो बिक रही है. मुंबई और कोलकाता में भी चांदी की कीमत यही है. चेन्नई में चांदी की कीमत 63,800 रुपए प्रति किलो है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Loud & Clear Message To Pak, End Of Terror Groups Like Jem And Let
Topics mentioned in this article