Gold Price Today on 21st July : सोने में दिख रही है तेजी, लेकिन कमजोर मांग से वायदा कीमतें गिरीं, चेक कर लें रेट

Gold, Silver Price Today on 21st July, 2021 : यूएस ट्रेजरी यील्ड में गिरावट और कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों ने सोने के भाव बढ़ाए हैं. हालांकि, चांदी में गिरावट देखी जा रही है. वहीं, गोल्ड फ्यूचर भी गिरावट का शिकार हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Gold Price : सोने की स्पॉट कीमतों में आई तेजी, लेकिन फ्यूचर गोल्ड गिरा.
नई दिल्ली:

Gold-Silver Price Today : सोने के दामों में तेजी दिख रही है. यूएस ट्रेजरी यील्ड में गिरावट और कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों ने सोने के भाव बढ़ाए हैं. हालांकि, चांदी में गिरावट देखी जा रही है. पिछले कारोबारी सत्र पर एक बार नजर डाल लें तो सोना 253 रुपये का उछाल लेकर स्थानीय बाजार में 47,100 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया. वहीं, चांदी का भाव मामूली 61 रुपये घटकर 65,730 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया.

हालांकि, पिछले सत्र के बंद होते-होते सोने की वायदा कीमतों में गिरावट आई थी. कमजोर हाजिर मांग के बीच सटोरियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे स्थानीय वायदा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 46 रुपये की हानि के साथ 48,048 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. एमसीएक्स पर अगस्त महीने की डिलिवरी के लिये सोने की कीमत 46 रुपये यानी 0.1 प्रतिशत की हानि के साथ 48,048 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई.

अगर अंतरराष्ट्रीय बाजार में देखें तो GoldPrice.org के मुताबिक, आज भारतीय समयानुसार सुबह  08.40 पर MCX पर गोल्ड में 0.21 फीसदी की गिरावट दर्ज हो रही है और धातु 1807.65 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर है. वहीं, चांदी में 1.15 फीसदी की गिरावट आई है और सिल्वर 24.88 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर आ गया है.

Advertisement

22 कैरेट और 24 कैरेट सोने की कीमत

Good Returns वेबसाइट पर नजर डालें तो आज 24 कैरेट सोने की कीमत 1 ग्राम पर 4,831, 8 ग्राम पर 38,648, 10 ग्राम पर 48,310 और 100 ग्राम पर 4,83,100 चल रही है. अगर प्रति 10 ग्राम देखें तो 22 कैरट सोना 47,310 पर बिक रहा है.

Advertisement

अगर प्रमुख शहरों में गोल्ड की कीमतों पर नजर डालें तो दिल्ली में 22 कैरेट के सोने की कीमत 47,410 और 24 कैरेट सोने की कीमत 51,720 चल रही है. मुंबई में 22 कैरेट सोना 47,310 और 24 कैरेट सोना 48,310 पर चल रहा है. कोलकाता में 22 कैरेट सोना 47,710 रुपए है, वहीं 24 कैरेट सोना 50,210 रुपए हैं. चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत 45,670 और 24 कैरेट 49,820 रुपए पर है. ये कीमतें प्रति 10 ग्राम सोने पर हैं.

Advertisement

अगर चांदी की बात करें तो वेबसाइट के मुताबिक, प्रति किलोग्राम चांदी की कीमत 66,600  रुपए प्रति किलो है. दिल्ली में चांदी 67,500 रुपए प्रति किलो बिक रही है. मुंबई और कोलकाता में भी चांदी की कीमत यही है. चेन्नई में चांदी की कीमत 71,800 रुपए प्रति किलो है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Gopal Khemka Murder Case: BJP और RJD आमने-सामने, एक दूसरे पर लगा रही आरोप | Patna Encounter