सोने में शुक्रवार यानी 1 अक्टूबर, 2021 को मजबूती दिखने के बाद वायदा बाजार में येलो मेटल के दाम 46,000 के स्तर के ऊपर बने हुए हैं. हालांकि, अंतरराष्ट्रीय बाजार में हल्की गिरावट दिखने का असर घरेलू बाजार पर भी दिखा है. आज सुबह मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड फ्यूचर 143 रुपये या 0.31 फीसदी की गिरावट के साथ 46,180 रुपये प्रति 10 ग्राम पर दिखा था. सिल्वर फ्यूचर में 0.39 फीसदी तक गिरावट दर्ज की जा रही थी और चांदी का रेट 59,387 पर आ गया था. गुरुवार को स्थानीय बाजार में चांदी की हाजिर कीमतों में बड़ी गिरावट आई थी. राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत में 1,337 रुपये की गिरावट आई और यह 57,355 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी. वहीं, सोने के हाजिर दाम में 154 रुपये की गिरावट के साथ यह 44,976 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
अगर GoldPrice.org पर देखें तो अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारतीय समयानुसार सुबह 11:44 पर MCX पर गोल्ड में 0.02 फीसदी की गिरावट दर्ज हो रही थी और धातु 1752.89 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. वहीं, चांदी 0.19 फीसदी की गिरावट के साथ 22.06 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर थी.
IBJA के रेट
अगर इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स असोसिएशन लिमिटेड यानी IBJA के रेट पर नजर डालें तो आखिरी अपडेट के साथ आज सोने-चांदी की कीमत कुछ ऐसे है- (ये कीमतें प्रति ग्राम पर बिना GST चार्ज के बताई गई हैं)
999 (प्योरिटी)- 45,851
995- 46,667
916- 42,000
750- 34,388
585- 26,823
सिल्वर 999- 58,118
22 कैरेट और 24 कैरेट सोने की कीमत
Good Returns वेबसाइट पर नजर डालें तो आज 24 कैरेट सोने की कीमत 1 ग्राम पर 4,584, 8 ग्राम पर 36,672, 10 ग्राम पर 45,840 और 100 ग्राम पर 4,58,400 रुपये चल रही है. अगर प्रति 10 ग्राम देखें तो 22 कैरट सोना 44,840 पर बिक रहा है.
अगर प्रमुख शहरों में गोल्ड की कीमतों पर नजर डालें तो दिल्ली में 22 कैरेट के सोने की कीमत 45,700 और 24 कैरेट सोने की कीमत 49,800 चल रही है. मुंबई में 22 कैरेट सोना 44,840 और 24 कैरेट सोना 45,840 पर चल रहा है. कोलकाता में 22 कैरेट सोना 46,050 रुपए है, वहीं 24 कैरेट सोना 48,800 रुपए है. चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत 43,920 और 24 कैरेट 47,910 रुपए पर है. ये कीमतें प्रति 10 ग्राम सोने पर हैं.
अगर चांदी की बात करें तो वेबसाइट के मुताबिक, प्रति किलोग्राम चांदी की कीमत 59,500 रुपए प्रति किलो है. दिल्ली में चांदी 59,500 रुपए प्रति किलो बिक रही है. मुंबई और कोलकाता में भी चांदी की कीमत यही है. चेन्नई में चांदी की कीमत 63,700 रुपए प्रति किलो है.