गोवा में नए साल के जश्न के बाद COVID केसों में उछाल, पॉज़िटिविटी रेट 10.7% हुआ

गोवा में दिसंबर आखिरी से भारी संख्या में पर्यटक क्रिसमस और न्यू ईयर मनाने पहुंचे हैं.

Advertisement
Read Time: 5 mins
गोवा:

गोवा में सोमवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) के 388 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही यहां पॉजिटिविटी रेट 10.7 फीसदी पहुंच गई है. इतनी पॉजिटिविटी रेट संक्रमण की बढ़ती रफ्तार की ओर इशारा करती है. अभी यहां पर कोरोना वायरस के 1,671 सक्रिय मामले हैं. बता दें, गोवा में दिसंबर आखिरी से भारी संख्या में पर्यटक क्रिसमस और न्यू ईयर मनाने पहुंचे हैं. 

अधिकारियों ने दावा किया कि क्रिसमस के त्योहार से लेकर नववर्ष के जश्न तक की अवधि में गोवा में बड़ी संख्या में पहुंचे पर्यटक राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण की दर 10 प्रतिशत के पार हो जाने के लिये जिम्मेदार हो सकते हैं. उन्होंने बताया कि 3,604 नमूनों की जांच में 388 में रविवार को संक्रमण की पुष्टि हुई. इन नए मामलों के आने के साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर एक लाख 81 हजार 570 हो गई है.

Viral Video: गोवा Beach पर उमड़ा पर्यटकों का हुजूम, कोरोना गाइडलाइंस की ऐसे उड़ी धज्जियां

अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में बीमारी से एक और संक्रमित की मौत हो गई, जिससे राज्य में कोविड-19 से मरने वालों की कुल संख्या 3523 हो गई है.

Featured Video Of The Day
Student Protest: Chhattisgarh में सड़कों पर उतारे हज़ारों युवा, Jobs की मांग को लेकर कर रहे प्रदर्शन, मुंडवाए बाल
Topics mentioned in this article