SpiceJet Flight: गोवा से पुणे जा रही स्पाइस जेट की एक फ्लाइट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में हवा में उड़ रही फ्लाइट की खिड़की का फ्रेम उखड़ा हुआ नजर आ रहा है. बताया गया कि यह घटना गोवा से पुणे जा रही स्पाइस जेट केSG में हुई. फ्लाइट की खिड़की का फ्रेम अचानक हवा में उखड़ गया. जिससे यात्रियों में कुछ देर के लिए हड़कंप मच गई. हालांकि एयरलाइंस की ओर से बताया गया कि इसमें यात्रियों की सुरक्षा पर कोई असर नहीं पड़ा.
बताया गया कि गोवा से पुणे जा रही स्पाइसजेट की 90 सीटर फ्लाइट एसजी-1080 का बीच रास्ते में हवा में एक विंडो उखड़ गया. प्लेन के अंदर हवा में इस तरह की घटना होते ही यात्री डर गए. गनीमत रही कि हवाईजहाज की इस विंडो की अंदरूनी साइड से उखड़ी.
शीशे लगी बाहर वाली साइड सही सलामत रही. स्पाइसजेट की तरफ से पूरे मामले पर बयान जारी किया गया. क्यू 400 प्लेन में से एक की ‘कॉस्मेटिक' (आंतरिक) खिड़की का फ्रेम उड़ान के दौरान ढीला हो गया था और वह अपनी जगह से हटा हुआ पाया गया.
एयरलाइन कंपनी ने क्या बताया
एयरलाइन ने बताया, “Q400 विमान में से एक की ‘कॉस्मेटिक' (आंतरिक) खिड़की का फ्रेम उड़ान के दौरान ढीला हो गया और उखड़ गया.” स्पाइसजेट ने यह भी कहा कि पूरी उड़ान के दौरान केबिन में दबाव सामान्य रहा और यात्रियों की सुरक्षा पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा. उसने कहा कि जो हिस्सा उखड़ गया था, वह एक गैर-संरचनात्मक घटक था, जिसे छाया के उद्देश्य से खिड़की पर लगाया गया था और इससे किसी भी तरह से विमान की सुरक्षा से समझौता नहीं हुआ.