गोवा से पुणे जाने वाली स्पाइसजेट फ्लाइट की खिड़की बीच रास्ते हवा में उखड़ी, VIDEO आया सामने

गोवा से पुणे जा रही स्पाइसजेट की 90 सीटर फ्लाइट एसजी-1080 का बीच रास्ते में हवा में एक विंडो उखड़ गया. प्लेन के अंदर हवा में इस तरह की घटना होते ही यात्री डर गए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
उड़ती फ्लाइट में खिड़की का यह हुआ हाल.

SpiceJet Flight: गोवा से पुणे जा रही स्पाइस जेट की एक फ्लाइट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में हवा में उड़ रही फ्लाइट की खिड़की का फ्रेम उखड़ा हुआ नजर आ रहा है. बताया गया कि यह घटना गोवा से पुणे जा रही स्पाइस जेट केSG में हुई. फ्लाइट की खिड़की का फ्रेम अचानक हवा में उखड़ गया. जिससे यात्रियों में कुछ देर के लिए हड़कंप मच गई. हालांकि एयरलाइंस की ओर से बताया गया कि इसमें यात्रियों की सुरक्षा पर कोई असर नहीं पड़ा.

बताया गया कि गोवा से पुणे जा रही स्पाइसजेट की 90 सीटर फ्लाइट एसजी-1080 का बीच रास्ते में हवा में एक विंडो उखड़ गया. प्लेन के अंदर हवा में इस तरह की घटना होते ही यात्री डर गए. गनीमत रही कि हवाईजहाज की इस विंडो की अंदरूनी साइड से उखड़ी. 

Advertisement

शीशे लगी बाहर वाली साइड सही सलामत रही. स्पाइसजेट की तरफ से पूरे मामले पर बयान जारी किया गया. क्यू 400 प्लेन में से एक की ‘कॉस्मेटिक' (आंतरिक) खिड़की का फ्रेम उड़ान के दौरान ढीला हो गया था और वह अपनी जगह से हटा हुआ पाया गया.

Advertisement
पूरी उड़ान के दौरान केबिन का दबाव सामान्य बना रहा और यात्रियों की सुरक्षा पर कोई असर नहीं पड़ा. अगले स्टेशन पर विमान के उतरने के बाद उस फ्रेम को ठीक कर दिया गया.

एयरलाइन कंपनी ने क्या बताया

एयरलाइन ने बताया, “Q400 विमान में से एक की ‘कॉस्मेटिक' (आंतरिक) खिड़की का फ्रेम उड़ान के दौरान ढीला हो गया और उखड़ गया.” स्पाइसजेट ने यह भी कहा कि पूरी उड़ान के दौरान केबिन में दबाव सामान्य रहा और यात्रियों की सुरक्षा पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा. उसने कहा कि जो हिस्सा उखड़ गया था, वह एक गैर-संरचनात्मक घटक था, जिसे छाया के उद्देश्य से खिड़की पर लगाया गया था और इससे किसी भी तरह से विमान की सुरक्षा से समझौता नहीं हुआ.

 

Advertisement

Featured Video Of The Day
PM Modi Ghana Visit: व्यापार को होगा कितना फायदा, घाना उद्योग संघ के Mukesh Thakwani ने क्या बताया