गोवा में कांग्रेस के पूर्व मंत्री का एक महीने के भीतर ही तृणमूल कांग्रेस से मोहभंग, मिला ऑफर

लौरेंको ने जब पिछले महीने कांग्रेस छोड़ी थी, तब वो कर्टोरिम सीट से विधायक के साथ ही गोवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष थे. इसे कांग्रेस के लिए बड़ा झटका माना गया था. तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) ने लौरेंको के त्यागपत्र देने की पुष्टि की है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
लौरेंको एक महीने पहले ही कांग्रेस से टीएमसी में आए थे
पणजी:

गोवा में विधानसभा चुनाव के प्रचार जोर पकड़ने के बीच भी पाला बदलने का खेल जारी है. ऐसा ही वाकया रविवार को पेश आय़ा जब एक महीने पहले कांग्रेस को छोड़कर तृणमूल कांग्रेस का दामन थामने वाले पूर्व विधायक एलेक्सो रेजिनाल्डो लौरेंको (Aleixo Reginaldo Lourenco) पार्टी में लौट आए. उन्होंने एक महीने के भीतर ही ममता बनर्जी की अगुवाई वाली तृणमूल कांग्रेस का साथ छोड़ दिया. माना जा रहा है कि कांग्रेस में वापसी के लिए उन्हें बड़ा ऑफर मिला है. गोवा में 14 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने वाला है. लौरेंको कर्टोरिम से विधायक थे और कांग्रेस की गोवा इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष थे, जब उन्होंने दिसंबर में पार्टी और विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था.

लौरेंको ने ममता बनर्जी को टीएमसी छोड़ने के अपने फैसले की जानकारी देने के लिए एक पत्र भेजा है. इसमें उन्होंने पार्टी छोड़ने का कोई कारण नहीं बताया है. इस बीच बीजेपी से कांग्रेस में शामिल हुए माइकल लोबो (Micheal Lobo) ने लौरेंको को कांग्रेस में लौटने का न्योता दिया है. लौरेंको ने जब पिछले महीने कांग्रेस छोड़ी थी, तब वो कर्टोरिम सीट से विधायक के साथ ही गोवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष थे. इसे कांग्रेस के लिए बड़ा झटका माना गया था. तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) ने लौरेंको के त्यागपत्र देने की पुष्टि की है.

Advertisement

टीएमसी ने कहा है कि पार्टी को लौरेंको का पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफे का पत्र मिला है. गोवा में टीएमसी प्रभारी महुआ मोइत्रा ने कहा कि हमने उनका पार्टी में अन्य लोगों की तरह स्वागत किया था. अब वो पार्टी छोड़ना चाहते हैं तो हम उनको शुभकामनाएं देते हैं.खबरों में कहा गया है कि लौरेंको दोबारा कांग्रेस में शामिल होने के साथ कर्टोरिम सीट से चुनाव लड़ सकते हैं.  उनके कांग्रेस छोड़ने के पहले भी इस सीट से उनकी दावेदारी घोषित की गई थी.

Advertisement

कांग्रेस ने लौरेंको के पार्टी छोड़ने के बाद अभी तक उस सीट से प्रत्याशी घोषित नहीं किया था. हालांकि पार्टी ने तब कहा था कि जिन लोगों ने जनता के साथ विश्वासघात किया है, उन्हें चुनाव में इसके नतीजे भुगतने होंगे. जनता उन्हें मुंहतोड़ जवाब देगी. 

Advertisement

गौरतलब है कि गोवा में बीजेपी और कांग्रेस के अलावा नया विकल्प तलाशने की जद्दोजहद में टीएमसी ने तमाम नेताओं को पार्टी में शामिल कराया था. इसका सबसे ज्यादा नुकसान कांग्रेस को हुआ था. इसके बाद कांग्रेस और टीएमसी में जुबानी जंग भी छिड़ गई थी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Patna में मटन, चिकन और मछली की दुकानों पर सुबह क्यों लगी इतनी भीड़? | Bihar News | Sawan 2025
Topics mentioned in this article