भगवान शिव के 'अपमान' का मामला : गोवा AAP ने सनबर्न महोत्सव के आयोजकों के खिलाफ कराई FIR

आप नेता ने कहा कि उन्होंने सरकार से मांग की है कि आयोजकों के खिलाफ कार्रवाई की जाए क्योंकि ''हमारे सनातन धर्म की पवित्रता'' का अपमान किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
''हमारे सनातन धर्म की पवित्रता'' का अपमान किया गया: आप नेता
पणजी:

कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) की गोवा इकाई ने यहां ‘सनर्बन ईडीएम' उत्सव के आयोजकों पर भगवान शिव का अपमान करने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. कांग्रेस नेता विजय भीके ने सनबर्न के आयोजकों के खिलाफ शुक्रवार रात मापुसा में पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई. वहीं, आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमित पालेकर ने कहा कि राज्य सरकार को 'सनातन धर्म' को चोट पहुंचाने के लिए आयोजकों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए.

लोकप्रिय नृत्य संगीत महोत्सव ‘सनबर्न ईडीएम' 28 दिसंबर को उत्तरी गोवा के वागाटोर में शुरू हुआ था और यह शनिवार 30 दिसंबर को समाप्त हो गया है.

पालेकर ने शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने देखा कि उत्सव के दौरान भगवान शंकर की छवि का इस्तेमाल किया गया था. जब लोग नशे में थे और नाच रहे थे तब एलईडी स्क्रीन पर यह छवि दिखाई गई.

आप नेता ने कहा कि उन्होंने सरकार से मांग की है कि आयोजकों के खिलाफ कार्रवाई की जाए क्योंकि ''हमारे सनातन धर्म की पवित्रता'' का अपमान किया गया है.

उन्होंने कहा, ‘‘ईडीएम उत्सव के दौरान, जहां शराब इस्तेमाल की जाती है वहां हमारे भगवान की तस्वीर का इस्तेमाल करना सही नहीं है. हमने पुलिस महानिदेशक को फोन कर सनबर्न उत्सव के आयोजकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है.''

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि उन्हें कांग्रेस पार्टी से शिकायत मिली है और वे इसकी जांच कर रहे हैं.

Advertisement

मोबाइल फोन चुराने के आरोप में सात लोग गिरफ्तार

गोवा पुलिस ने सनबर्न ईडीएम महोत्सव के दौरान 25 लाख रुपये के महंगे मोबाइल फोन चुराने के आरोप में शनिवार को एक गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी मुंबई के रहने वाले हैं. पुलिस ने विभिन्न ब्रांड के 29 मोबाइल फोन जब्त किए हैं, जो आरोपी ने तीन दिवसीय महोत्सव के दौरान संगीत समारोह में आए लोगों से चुराए थे.

ये भी पढ़ें:- बिहार में शिक्षक भर्ती में गड़बड़ी! नवनियुक्त एक लाख से अधिक शिक्षकों का फिर से होगा सत्यापन

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Bangladesh Violence: कौन था Sharif Osman Hadi? | विरोधियों ने जला दिया Sheikh Hasina का घर | Dhaka
Topics mentioned in this article