2047 तक भारत को इस्‍लामिक देश बनाने की बात... जबरन धर्मांतरण और निकाह की शिकार लड़की ने खोले छांगुर बाबा के राज

ओरैया के अजीतमल के पास रहने वाली लड़की ने छांगुर बाबा पर जबरन धर्मांतरण और फिर निकाह करवाने का आरोप लगाया है. साथ ही कहा है कि छांगुर बाबा भारत को 2047 तक इस्लामी मुल्क बनाने की बातें करता था. 

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा पर हिंदू लड़कियों का जबरन धर्मांतरण कराने और ब्रेनवॉश करने सहित गंभीर आरोप लगातार सामने आ रहे हैं.
  • एक लड़की ने आरोप लगाया है कि उसका जबरन निकाह कराया गया और छांगुर बाबा भारत को 2047 तक इस्लामी मुल्क बनाने की बात करता था.
  • युवती ने बताया कि रुद्र शर्मा नाम का एक युवक पांच साल से उसके घर आ रहा था, उसका असली नाम मेराज अंसारी था और छांगुर बाबा से जुड़ा हुआ था.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
नई दिल्‍ली :

जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा पर आरोप थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. बाबा को लेकर रोजाना ही नए खुलासे हो रहे हैं. छांगुर बाबा पर झाड़-फूंक करने के साथ ही हिंदू लड़कियों का धर्मांतरण कराने सहित कई गंभीर आरोप लग रहे हैं. साथ ही उसके गैंग को लेकर भी लगातार कई जानकारियां सामने आ रही हैं. ओरैया जिले के अजीतमल के पास की रहने वाली एक लड़की ने छांगुर बाबा पर भी गंभीर आरोप लगाए और कहा कि उसका जबरन धर्मांतरण और फिर निकाह कराया गया. साथ ही लड़की का आरोप है कि छांगुर बाबा भारत को 2047 तक इस्लामी मुल्क बनाने की बातें करता था. 

लड़की ने बताया कि उसकी मम्‍मी की मुलाकात रुद्र शर्मा नाम के एक लड़के से हुई, जिसने उन्‍हें बताया कि छांगुर बाबा तुम्‍हारे पति की शराब छुड़वा देंगे. इसके बाद तब 2019 में हम छांगुर बाबा से मिलने के लिए लखनऊ गए थे. लड़की ने बताया कि बाबा ने हमें एक ताबीज दिया और दुआ पढ़ी. बाबा ने कहा था कि रुद्र मेरा मुरीद है, तुम भी बन जाओ. 

मेराज के पास रुद्र शर्मा का आधार कार्ड भी

लड़की ने बताया कि रूद्र शर्मा का असली नाम मेराज अंसारी था और उसकी दोनों बहन भी मेरे घर आती जाती थीं. नाम बदलकर वो लोग 5 साल तक मेरे घर पर आते रहे. मेराज के पास रुद्र शर्मा नाम का आधार कार्ड भी था. 

Advertisement

साथ ही लड़की ने बताया कि 2024 में रुद्र शर्मा घर पर आया और उसने कहा कि कानपुर में छांगुर बाबा हैं, उनसे मिल लो. हालांकि वह मुझे फतेहपुर की एक मस्जिद में लेकर गया और वहां पर मेरे साथ जबरदस्ती निकाह किया गया. तब मुझे पता चला कि उसका नाम मेराज अंसारी है. मस्जिद में ही वीडियो कॉल से छांगुर बाबा ने मेरा नाम जेनम रखा. लड़की ने बताया कि इसके बाद उसे 3 महीने तक एक घर में कैद रखा गया.

Advertisement

साथ ही बताया कि मस्जिद में सबा नाम की एक औरत थी, जिसे मेरी नकली मां बनाया गया था. उसके भाई थे, अब्‍बू थे और मम्‍मी थी. वह लोग रोज छांगुर बाबा से बात करते थे और भारत को 2047 में इस्लामी मुल्क बनाने की बातें करते थे.

Advertisement

मेराज के सिर पर रॉड मारकर हत्‍या

लड़की ने बताया कि 3 महीने के बाद मैं भागकर अपने घर आ गई और मेरे पीछे मेराज भी आ गया. मेराज ने मेरे पापा को मेरे अश्‍लील वीडियो दिखाए और मेरी छोटी बहन से शादी कराने पर इन्‍हें डिलीट करने की बात कही. लड़की ने बताया कि इस पर मेरे पापा को गुस्‍सा आ गया और उन्‍होंने उसके सिर पर लोहे की रॉड मार दी और उसकी मौत हो गई. इसके बाद मेरे मम्मी-पापा को जेल में भेज दिया गया. 

Advertisement

लड़की ने बताया कि हम मेराज के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराने गए थे, लेकिन एफआईआर नहीं लिखी. उसके बाद हम लखनऊ में एफआईआर लिखाने गए, तब कहीं जाकर एफआईआर लिखी गई. उसके बाद मेरा बयान भी कोर्ट में हो चुका है, लेकिन अभी तक वह लोग पकड़े नहीं गए हैं.

राजनीतिक पार्टी से जुड़ा था मेराज 

उन्‍होंने बताया कि मेराज के पिता का नाम रियाज अहमद है और वह समाजवादी पार्टी से सभासद का चुनाव लड़ चुका है. वहीं मेराज भी पार्टी पदाधिकारी था.

लड़की ने बताया कि लड़की ने बताया कि बहुत सारी लड़कियां अभी भी उनके टारगेट में है. उनमें से एक तो कानपुर की ही है. यह लोग उनके घर पर आते-जाते हैं और उन्‍होंने उनका ब्रेन वॉश कर दिया है.

(ओरैया से जाहिद अख्‍तर की रिपोर्ट)