नवी मुंबई में लड़की की प्रेमी ने की निर्मम हत्या, परिजनों ने लगाया यह आरोप

लड़की के पिता सुरेंद्र शिंद ने कहा 25 जुलाई को वह काम पर गई थी लेकिन जब वह देर रात तक वापस नहीं आई तो हमने शिकायत दर्ज कराई. 2 दिन बाद पुलिस ने हमें कहा कि जगह पर जाकर अपनी बेटी की पहचान कीजिए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
(प्रतीकात्मक तस्वीर)

नवी मुंबई में 20 वर्षीय यशश्री शिंदे की उसी के प्रेमी ने निर्मम हत्या कर दी और इसके बाद उसकी लाश को झाड़ियों में फेंक दिया. इसके बाद से ही लड़की का प्रेमी फरार है और पुलिस उसे ढूंढने में लगी हुई है. यशश्री की लाश मिले दो दिन से भी अधिक वक्त बीत गया है लेकिन अभी तक उसका खूनी पुलिस के हाथ नहीं आया है. जानकारी के मुताबिक शख्स ने यशश्री के शव को पनवेल हाइवे के पास झाड़ियों में फेंका था. 

लड़की के परिजनों में दुख का माहौल

लड़की के परिजनों के बीच दुख का माहौल है और यशश्री के पिता अपनी बेटी के लिए इंसाफ की मांग कर रहे हैं. वहीं परिवार इसे लव जिहाद का मामला बता रही है. साथ ही परिवार पुलिस को यशश्री शिंदे कातिल को पकड़ने की गुहार लगा रही है. लड़की के पिता सुरेंद्र शिंद ने कहा 25 जुलाई को वह काम पर गई थी लेकिन जब वह देर रात तक वापस नहीं आई तो हमने शिकायत दर्ज कराई. 2 दिन बाद पुलिस ने हमें कहा कि जगह पर जाकर अपनी बेटी की पहचान कीजिए. मेरी बेटी तो चली गई लेकिन मैं नहीं चाहता कि किसी और की बेटी के साथ ऐसा हो. मैं चाहता हूं कि अगर आरोपी मिल जाए तो पुलिस उसका एनकाउंटर कर दे.

प्रेमी से मिलने गई थी यशश्री

जानकारी के मुताबिक यह मामला प्रेम संबंध में हुई हत्या का लग रहा है. यशश्री शिंदे और दाऊद शेख एक दूसरे से प्यार करते थे और 25 जुलाई को यशश्री अपना काम ख़त्म कर बेलापुर से दाऊद शेख से मिलने गई थी. तब दाऊद ने यशश्री की पेट और पीठ पर चाकू से वार किया और उसको मौत के घाट उतार दिया. खून करने के बाद दाऊद ने शव को पनवेल हाइवे पर झाड़ियों में फेंक दिया और फरार हो गया. पुलिस को यशश्री का शव 27 जुलाई को मिला.

Advertisement

पुलिस ने किया ये दावा

पुलिस ने दावा किया है कि वो दाऊद को 48 घंटों में पकड़ लेगी. वहीं नवी मुंबई पुलिस ने दाऊद को पकड़ने के लिए 4 टीम का गठन किया है. 2 टीम कर्नाटक भेजी गई है और 2 टीम महाराष्ट्र में दाऊद को ढूंढ रही है. वहीं इस मामले में प्राथमिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी आ गई है जिस में यह साफ हुआ है कि चाकू मारकर यशश्री शिंदे की हत्या की गई थी. वहीं यह बात की पुष्टि हुई है कि यशश्री शिंदे के साथ रेप नहीं हुआ था. 

Advertisement

लड़की के पिता ने पहले भी दाऊद के खिलाफ की थी एफआईआर

इससे पहले भी लड़की के पिता ने दाऊद शेख के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी जिसमें उन्होंने दाऊद शेख के खिलाफ नाबालिक यशश्री के साथ गलत हरकत करने का आरोप कराया था. उस समय यशश्री 15 साल की थी और इस लिए पुलिस ने पोक्सो के तहत मामला दर्ज किया था. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
BREAKING NEWS: Mumbai के Dharavi में बड़ा Accident, ट्रेलर की टक्कर से 5-6 गाड़ियां खाई में गिरीं
Topics mentioned in this article