यूपी के महाराजगंज में युवती पर एसिड से हमला, स्कूटी से आया था आरोपी

युवती अपनी मां के साथ घर लौट रही थी, तभी स्‍कूटी पर आए एक आरोपी ने युवती पर एसिड से हमला कर दिया. युवती को गोरखपुर के निजी अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

युवती को गोरखपुर के निजी अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है

उत्‍तर प्रदेश के महाराजगंज में एक खौफनाक घटना सामने आई है. यहां एक युवती पर एसिड से हमला हुआ है. युवती अपनी मां के साथ घर लौट रही थी, तभी स्‍कूटी पर आए एक आरोपी ने युवती पर एसिड से हमला कर दिया. युवती को गोरखपुर के निजी अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच में जुट गई है. 

मामला भिटौली थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. युवती मां के साथ खरीदारी करने महराजगंज गई थी. वहां से घर लौटते समय गांव के पास जैसे ही युवती आटो से उतरी, वैसे ही स्कूटी सवार मनचले ने उस पर एसिड से अटैक कर दिया. लोगों ने आरोपी को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह फरार हो गया. अब पुलिस उसकी खोज में जुट गई है. पुलिस ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

बताया जा रहा है कि एसिड अटैक में युवती बुरी तरह से झुलस गई है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. कुछ दिनों बाद युवती की शादी होनी थी. शादी की शॉपिंग के लिए ही युवती महाराजगंज गई थी. तभी सिरफिरे युवक ने घटना का अंजाम दिया और फिर फरार हो गया. 

महाराजगंज के एसपी ने बताया, "युवती का विवाह 15-20 बाद होना तय था. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है. युवती के परिजनों से पूछताछ की जा रही है. फॉरेंसिक टीम भी जांच में जुटी हुई है. मौके से मिले इलेक्‍ट्रॉनिक सबूतों की भी जांच की जा रही है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- साइबर ठग बता रहे खुद को TRAI का प्रतिनिधि; नंबर बंद करने की देते हैं धमकी, चेतावनी जारी

Advertisement
Topics mentioned in this article