गाजियाबाद के व्यस्त हाइवे पर दो छात्रों ने कार की छत पर की आतिशबाजी, हुए अरेस्ट

गाजियाबाद के डीएसपी अंशु जैन ने बताया कि उन्होंने इस तरह का किया रील बनाने के लिए किया था. आपको बता दें कि युवा लगातार सोशल मीडिया पर छाने के लिए इस तरह की हरकतें कर रहे हैं और अपनी व दूसरों की जान को खतरे में डाल रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
गाजियाबाद के व्यस्त हाइवे पर दो स्टूडेंट्स ने कार की छत पर की आतिशबाजी

गाजियाबाद के व्यस्त नेशनल हाइवे-9 पर 12वीं के छात्र ने अपने दोस्त के साथ सेल्टोस गाड़ी पर रात को जबरदस्त तरीके से आतिशबाजी की.   बता दें कि इस हाइवे पर वीवीआईपी मूवमेंट भी काफी रहता है, क्योंकि दिल्ली से गाजियाबाद , हापुड़, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली और लखनऊ को जोड़ता है.  साथ ही कुछ दूरी पर ही मेरठ एक्सप्रेसवे भी है, जिससे लोग मेरठ मुजफ्फरनगर और हरिद्वार तक जाते हैं. ऐसे में रात में इस तरह की घटना से कोई भी बड़ी दुर्घटना हो सकती थी.

पुलिस ने इस मामले में आरोपी जो 12वीं का छात्र है और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उनकी गाड़ी किया सेल्टोस भी बरामद की है. इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है. इसमें दिख रहा है कि किस तरीके से ये दोनों कार की छत पर आतिशबाजी कर रहे हैं और न सिर्फ अपनी और बल्कि इस रोड पर चलने वाले और लोगों की जान भी खतरे में डाल रहे हैं. ऐसे में पुलिस ने इन दोनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. 

गाजियाबाद के डीएसपी अंशु जैन ने बताया कि उन्होंने इस तरह का किया रील बनाने के लिए किया था. आपको बता दें कि युवा लगातार सोशल मीडिया पर छाने के लिए इस तरह की हरकतें कर रहे हैं और अपनी व दूसरों की जान को खतरे में डाल रहे हैं.
 

ये VIDEO भी देखें- नोएडा: सोसाइटी के निवासी और गार्ड में हुई कुत्ते को लेकर लड़ाई

Featured Video Of The Day
SIR Voter List Revision: SIR पर तकरार! यूपी में SIR से डर लगता है! | CM Yogi | Akhilesh Yadav
Topics mentioned in this article