गाजियाबाद : मच्छर मारने वाली अगरबत्ती से लगी आग से दो बच्चों की हुई मौत

गाजियाबाद के थाना लोनी क्षेत्र के प्रशांत विहार में नीरज अपने परिवार के साथ रहते हैं. नीरज के दो बेटे अरुण और वंश है. अरुण जहां 12वीं तो वहीं वंश दसवीं का छात्र है. इस इलाके में बिजली के तार बदले जा रहे हैं, जिस कारण से बिजली नहीं आ रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
गाजियाबाद:

यूपी के गाजियाबाद में रात में मच्छर मारने वाली अगरबत्ती से लगी आग से दो छात्रों की मौत हो गई. घर में बिजली न होने की वजह से मच्छर से परेशान होकर दो भाइयों ने मच्छर मारने वाली अगरबत्ती जलाई और सो गए. हालांकि, अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि मौत दम घुटने की वजह से हुई या फिर आग लगने की वजह से. पुलिस जांच कर रही है. 

गाजियाबाद के थाना लोनी क्षेत्र के प्रशांत विहार में नीरज अपने परिवार के साथ रहते हैं. नीरज के दो बेटे अरुण और वंश है. अरुण जहां 12वीं तो वहीं वंश दसवीं का छात्र है. इस इलाके में बिजली के तार बदले जा रहे हैं, जिस कारण से बिजली नहीं आ रही है. मच्छर की वजह से दोनों बच्चों ने मच्छर की अगरबत्ती लगाई थी. रात को 1:00 बजे अगरबत्ती जलाकर दोनों सो गए. 

करीब ढाई बजे नीरज, जो अपनी पत्नी के साथ बाहर वाले कमरे में सो रहे थे, उन्हें आग और धुआं दिखा. जब वह अपने पड़ोसियों के साथ बच्चों के कमरे में पहुंचे तो देखा कि वंश की मौत हो चुकी है और अरुण जला हुआ है. अरुण को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी भी मौत हो गई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. रिपोर्ट से पता चलेगा की झुलसने से या फिर दम घुटने से दोनों की मौत हुई है. (पिंटू तोमर की रिपोर्ट)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top International News: Donald Trump Saudi Visit | Russia Ukraine War | Syria | America | Gaza