ट्विटर MD ने कहा, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर पूछताछ के लिए उपलब्ध, असंतुष्ट पुलिस भेजेगी दूसरा नोटिस

गाजियाबाद पुलिस ट्विटर के रिप्लाई से संतुष्ट नहीं है और अब दूसरा नोटिस भेजने जा रही है..

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
प्रतीकात्‍मक फोटो
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
ट्विटर के MD ने कहा, वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिये जवाब देंगे
इस जवाब से संतुष्‍ट नहीं है गाजियाबाद पुलिस
मुस्लिम शख्‍स पर हमले के मामले में भेजा गया था कानूनी नोटिस
गाजियाबाद:

यूपी के गाजियाबाद जिले में मुस्लिम बुजुर्ग के वायरल वीडियो मामले में ट्विटर से पुलिस को जवाब मिल गया है. ट्विटर के अधिकारियों में कहा है कि इस मामले के लिए वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उपलब्ध हो सकते है. इतना ही नही उन्होंने ये भी लिखा है कि वो इस मुद्दे पर बात नहीं करना चाहते है. इसके अलावा उन्होंने गाजियाबाद पुलिस के भेजे गए नोटिस में कुछ बदलाव करने के लिए कहा है. गाजियाबाद पुलिस ट्विटर के रिप्लाई से संतुष्ट नहीं है और अब दूसरा नोटिस भेजने जा रही है. इस मामले में गाजियाबाद पुलिस ने ट्विटर समेत 9 लोगों पर अलग FIR की थी. वायर को नोटिस भेजा जा चुका है बाकी सभी को जल्द ही भेज दिया जाएगा.

गौरतलब है कि पुलिस ने उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में हाल ही में एक मुस्लिम व्यक्ति की पिटाई के मामले में "सांप्रदायिक अशांति फैलाने" के लिए ट्विटर इंडिया के प्रबंध निदेशक को कानूनी नोटिस भेजा था. भारत में ट्विटर के प्रबंध निदेशक मनीष माहेश्वरी को यह नोटिस भेजा गया था और उन्हें पत्र प्राप्त होने के एक सप्ताह के भीतर बयान दर्ज कराने के लिए लोनी थाने बुलाया गया था. माहेश्वरी को नोटिस जारी करते हुए बताया गया है कि लोनी थाने में ट्विटर इंडिया के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज है. ट्विटर के माध्यम से कुछ लोगों ने अपने ट्विटर हैंडल का इस्तेमाल करते हुए समाज में नफरत फैलाने का काम किया है और इस मामले में ट्विटर द्वारा कोई संज्ञान नहीं लिया गया. 

बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने बुजुर्ग की पिटाई के एक वीडियो के प्रसार के संबंध में ट्विटर, एक समाचार पोर्टल और 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. वीडियो में बुजुर्ग मुस्लिम गाजियाबाद में कुछ लोगों द्वारा कथित रूप से हमला किए जाने के बाद अपनी आपबीती बता रहा है. पुलिस ने प्राथमिक जांच के बाद इस मामले में सांप्रदायिक एंगल होने से इनकार किया था. गाजियाबाद पुलिस ने इस मामले में बताया था कि आरोपी उस 'ताबीज' से नाखुश थे, जो अब्दुल शमद सैफी (पीड़ित) ने उन्हें बेचा था. इस मामले में बीते दिन चार और लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि अब तक कुल 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. मामले की जांच जारी है.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: भारत-PAK तनाव का BANGLADESH में असर! हिंदुओं की सुरक्षा पर ALERT
Topics mentioned in this article