दिल्ली-NCR का सबसे प्रदूषित शहर गाजियाबाद, जानें राजधानी समेत बाकी शहरों का हाल

इन शहरों के अलावा बागपत में वायु गुणवत्ता सूचकांक 218, बुलंदशहर में 301, गुरुग्राम में 274, आगरा में 203,बल्लभगढ़ में 227, भिवानी में 143 और मेरठ में यह 238 दर्ज किया गया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
NCR में प्रदूषण के मामले में गाजियाबाद के बाद ग्रेटर नोएडा का स्थान (फाइल फोटो)
नोएडा:

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में शनिवार को गाजियाबाद सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर रहा, जहां का वायु गुणवत्ता सूचकांक 334 दर्ज किया गया. इसके बाद ग्रेटर नोएडा तथा तीसरे नंबर पर दिल्ली रहा. प्रदूषण सूचकांक ऐप समीर के आंकड़ों के अनुसार, शनिवार को गाजियाबाद का वायु गुणवत्ता सूचकांक 334 दर्ज किया गया. इसके बाद ग्रेटर नोएडा में 318, राजधानी दिल्ली का सूचकांक 259 और फरीदाबाद में 258 दर्ज किया गया.

आंकड़ों में कहा गया है कि इन शहरों के अलावा बागपत में वायु गुणवत्ता सूचकांक 218, बुलंदशहर में 301, गुरुग्राम में 274, आगरा में 203,बल्लभगढ़ में 227, भिवानी में 143 और मेरठ में यह 238 दर्ज किया गया. इन इलाकों में रहने वाले लोगों ने बताया कि प्रदूषण की वजह से उन्हें सांस लेने में परेशानी और आंखों में जलन हो रही है. 

वीडियो: महाराष्ट्र पर कोरोना के साथ वायु प्रदूषण की मार

  

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
News Media को मिलेगा सही मुआवजा! Ashwini Vaishnaw ने कहा- खुद की जेब भरने में लगीं टेक कंपनियां
Topics mentioned in this article