नई दिल्ली:
गाजियाबाद के कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा से मोबाइल लूटने के आरोपी और पुलिस के बीच आज रात मसूरी थाना क्षेत्र में मुठभेड़ हुई. पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ में जीतू नाम का आरोपी ढेर हो गया.इस मुठभेड़ में एक पुलिस कर्मी भी घायल हुआ है.
पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ के बाद बदमाश घायल हो गया था. घायल अवस्था में उसे अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों की टीम ने उसे मृत घोषित कर दिया.
इससे पहले पुलिस और घटना के एक आरोपी के साथ परसो मुठभेड़ हुई थी जिसमें बदमाश घायल हुआ था.
बता दें कि कॉलेज की छात्रा जब ऑटो में सफर कर रही थी तो इस दौरान बदमाशों ने मोबाइल छीनने की कोशिश की. जब छात्रा ने विरोध किया तो उसे धक्का दे दिया.जिससे वह सिर के बल गिरी गई और वह बुरी तरह घायल हो गई. कल छात्रा ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया.
Featured Video Of The Day
IND vs ENG 2nd Test: दूसरे टेस्ट में Jasprit Bumrah की मौजूदगी पर Captain Shubman Gill का बड़ा बयान