गाजियाबाद जिला सरकारी अस्पताल NIA के शक के दायरे में, लॉरेंस विश्नोई गैंग से जुड़ा है मामला

सूत्रों की मानें तो मामला लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य के परिवारजन के इलाज से जुड़ा हुआ है. यहां इलाज के कागज लगाकर कोर्ट से बेल अप्लाई किया गया था. इसके बाद कागज NIA की निगाह में आया और उसके बाद एनआईए ने पूरे मामले को लेकर अपनी जान शुरू कर दी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

यूपी के गाजियाबाद जिला अस्पताल में भर्ती मरीज की इलाज संबंधित जांच रिपोर्ट NIA ने जिला अस्पताल प्रशासन से तलब की है, जिसको लेकर अस्पताल प्रशासन में हड़कंप है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूरे मामले को लेकर 3 सदस्य डॉक्टर का पैनल गठित किया गया, जो कि पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट एनआईए को सौंपेंगे.

सूत्रों की मानें तो मामला लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य के परिवारजन के इलाज से जुड़ा हुआ है. यहां इलाज के कागज लगाकर कोर्ट से बेल अप्लाई किया गया था. इसके बाद कागज NIA की निगाह में आया और उसके बाद एनआईए ने पूरे मामले को लेकर अपनी जान शुरू कर दी.

गाजियाबाद के सीएमओ अखिलेश मोहन का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में आया था. मामला जो कि जिला अस्पताल एमजी से संबंधित है मामले को लेकर 3 सदस्य डॉक्टर का पैनल गठित किया गया है, जो संबंधित जांच सौंपेंगे, हालांकि गाजियाबाद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने इस केस से संबंधित कोई भी खुलासा करने से मना कर दिया. उनके मुताबिक वह खुद उस कमेटी के सदस्य हैं जो जांच करेगी ऐसे में उनका इस केस पर बोलना उचित नहीं है.ऐसे में बिना विशेषज्ञ के मरीज को भर्ती और इलाज करने में यदि गड़बड़ी मिलती है तो ऐसे में डॉक्टरों की मुश्किलें बढ़ना तय हैं. जांच को लेकर अस्पताल प्रशासन के डॉक्टर में भी हड़कप की स्थिति है.

Featured Video Of The Day
Sucherita Kukreti | Illegal Immigrants in India: घुसपैठियों पर योगी 'हंटर', शहर शहर उतरी फ़ोर्स
Topics mentioned in this article