ग़ाज़ियाबाद : रसोई गैस सिलेंडर फटने से गिरा तीन-मंज़िला मकान, 3 की मौत

घटना लोनी के बबलू गार्डन में निठौरा रोड पर बने एक मकान में हुई. पुलिस व दमकल विभाग के अधिकारी मौके पर हैं और बचाव कार्य जारी है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
गाजियाबाद : एक मकान में रसोईगैस सिलेंडर फटने से 3 लोगों की मौत

गाजियाबाद में रसोई गैस सिलेंडर फटने से तीन-मंज़िला मकान गिर गया है, जिसमें  तीन लोगों की मौत हो गई और छह लोग घायल हुए हैं. घटना लोनी के बबलू गार्डन में निठौरा रोड पर बने एक मकान में हुई. पुलिस व दमकल विभाग के अधिकारी मौके पर हैं और बचाव कार्य जारी है. चार लोगों को निकालकर अस्पताल भेजा है और कुछ लोगों के दबे होने की आशंका है.

बताया जा रहा है कि गैस रिसाव के कारण सिलेंडर में आग लगी. इसके बाद तेज धमाके हुआ और सिलेंडर फट गया. इससे मकान गिर गया और कई लोग दब गए. राहत और बचाव कार्य जारी है.

दरअसल, एक शख्स यहां दो मंजिला मकान में अपने चार बेटों और दो बहुओं और बच्चों के साथ रहते हैं. आग लगने के वक्त खाना बन रहा था. मौके पर काफी भीड़ जमा है. 

Featured Video Of The Day
Child Adoption की प्रक्रिया पेचीदा होने के कारण इतने कम बच्चों को मिल पाते हैं परिवार? |NDTVXplainer
Topics mentioned in this article