मथुरा में बीमार, त्यागी गई गायों की मददगार बनी जर्मन महिला

एक बार एक गाय 3,300 वर्ग गज में फैली गौशाला में आ जाती है तो उसे खाना और दवा मुहैया करा कर उसकी पूरी देखभाल की जाती है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अपने आश्रम में गायों के साथ फ़्रेडरिक इरीना ब्रूनिंग
मथुरा: जर्मनी की नागरिक 59 वर्षीय फ़्रेडरिक इरीना ब्रूनिंग उन 1,200 गायों की देखरेख कर रही हैं जिनमें से अधिकतर गायें त्यागी गई, बीमार और घायल हैं. फ़्रेडरिक इरीना ब्रूनिंग 1978 में बर्लिन से भारत एक पर्यटक के रूप में आयी थीं. उस समय उन्होंने अपने जीवन का कोई लक्ष्य निर्धारित नहीं किया था. मथुरा की अपनी यात्रा के बारे में बताते हुये उन्होंने कहा, ‘‘मैं एक पर्यटक के रूप में आयी थी और मुझे अहसास हुआ कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए आपको एक गुरु की जरूरत होती है. मैं एक गुरु की तलाश में राधा कुंड गयी.’’ उसके बाद उन्होंने पड़ोसी के आग्रह पर एक गाय खरीदी और ‘‘उसके बाद से मेरी जिंदगी पूरी तरह से बदल गयी.’’ इसके बाद उन्होंने गायों पर किताबें खरीदीं और हिन्दी सीखी.
 

उन्होंने बताया, ‘‘मैंने देखा कि जब गाय बूढ़ी हो जाती है और दूध देना बंद कर देती है तो लोग उसे छोड़ देते हैं.’’ फ़्रेडरिक इरीना ब्रूनिंग को यहां के लोग प्यार से सुदेवी माताजी कहते हैं. उन्होंने एक गौशाला शुरू की जिसका नाम ‘सुरभि गौसेवा निकेतन’ है. यहां राधे कुंड में गायों और बछड़ों के एक विशाल परिवार का हवाला देते हुये उन्होंने कहा, ‘‘वे हमारे बच्चों के जैसे हैं और मैं उन्हें नहीं छोड़ सकती.’’
 

एक बार एक गाय 3,300 वर्ग गज में फैली गौशाला में आ जाती है तो उसे खाना और दवा मुहैया करा कर उसकी पूरी देखभाल की जाती है. उन्होंने कहा, ‘‘आज, हमारे पास 1,200 गायें और बछड़े हैं. और अधिक गायों को रखने के लिए हमारे पास जगह नहीं है. लेकिन जब कोई बीमार या घायल गाय को मेरे आश्रम के बाहर छोड़कर जाता है तो मैं इनकार नहीं करती और उसे अंदर ले आती हूं.’’

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension के बीच S Jaishankar और ब्रिटेन के विदेश मंत्री David Lammy के बीच हुई बात
Topics mentioned in this article