तमिलनाडु के कोयंबटूर और सुलूर के बीच आज दोपहर दुर्घटनाग्रस्त हुए सेना के हेलिकॉप्टर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी का निधन हो गया. भारतीय वायु सेना ने ट्विटर पर जनरल बिपिन रावत व उनके पत्नी की मौत की पुष्टि की है. बिपिन रावत ने आज दिल्ली से सुलूर के लिए उड़ान भरी थी. जनरल रावत भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ थे, यह पद 2019 में बनाया गया था. बिपिन रावत की मौत से देश में शोक की लहर दौड़ गई है. पीएम मोदी, राहुल गांधी समेत तमाम दिग्गज हस्तियों ने रावत की मौत पर दुख व्यक्त किया है.
पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ''मैं तमिलनाडु में हेलीकॉप्टर दुर्घटना से बहुत दुखी हूं जिसमें हमने जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और सशस्त्र बलों के अन्य कर्मियों को खो दिया है. उन्होंने पूरी लगन से भारत की सेवा की. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं.''
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट किया, ''जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका जी के असामयिक निधन से स्तब्ध और व्यथित हूं. देश ने अपने सबसे बहादुर सपूतों में से एक को खो दिया है. मातृभूमि के लिए उनकी चार दशकों की निस्वार्थ सेवा असाधारण वीरता का प्रतीक थी. उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं.''
गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, ''देश के लिए एक बहुत ही दुखद दिन क्योंकि हमने अपने सीडीएस जनरल बिपिन रावत जी को एक बहुत ही दुखद दुर्घटना में खो दिया है. वह सबसे बहादुर सैनिकों में से एक थे, जिन्होंने लगन के साथ मातृभूमि की सेवा की है. उनके अनुकरणीय योगदान और प्रतिबद्धता को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है. मुझे गहरा दुख हुआ है.''
उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने ट्वीट किया, ''चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ, जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी श्रीमती मधुलिका रावत, सशस्त्र बलों के वरिष्ठ अधिकारी और अन्य के तमिलनाडु के कुन्नूर में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में दुखद निधन से गहरा सदमा लगा..''
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया, ''तमिलनाडु में आज एक बेहद दुर्भाग्यपूर्ण हेलीकॉप्टर दुर्घटना में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य सशस्त्र बलों के जवानों के आकस्मिक निधन से गहरा दुख हुआ. उनका असामयिक निधन हमारे सशस्त्र बलों और देश के लिए एक अपूरणीय क्षति है.''
राहुल गांधी ने ट्वीट किया, "मैं जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. यह एक बेहद दुखद त्रासदी है और इस कठिन समय में हमारी संवेदना उनके परिवार के साथ हैं. उन सभी लोगों के प्रति भी हार्दिक संवेदना जिन्होंने अपनी जान गंवाई. भारत इस दुख के समय में एकजुट है.''
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, ''आज एक दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में सीडीएस जनरल बिपिन रावत, श्रीमती रावत और अन्य सशस्त्र बलों के जवानों के निधन से दुखी हूं. ऊं शांति.''
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, ''सीडीएस जनरल बिपिन रावत जी, उनकी पत्नी श्रीमती मधुलिका रावत और 11 सशस्त्र बल के जवानों का दुर्भाग्यपूर्ण हेलीकॉप्टर हादसे में दुखद निधन पर हार्दिक संवेदना. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि परिवारों को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करें और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. ऊं शांति.''
Koo AppHeartfelt condolences on the sad demise of CDS Gen. Bipin Rawat ji, his wife Smt. Madhulika Rawat and 11 armed forces personnel on board the ill-fated helicopter. I pray to almighty to give courage and strength to the families to bear the irreparable loss and wish for the speedy recovery of the injured. Om Shanti - Nitin Gadkari (@nitin.gadkari) 8 Dec 2021
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट किया, ''तमिलनाडु में आज एक दुर्भाग्यपूर्ण हेलीकॉप्टर दुर्घटना में सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य सशस्त्र बलों के जवानों के आकस्मिक निधन से गहरा दुख हुआ. राष्ट्र को बहुत बड़ी क्षति. मैं जनरल रावत को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सलाम करता हूं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना.''
सीएम योगी ने कहा, ''तमिलनाडु के कुन्नूर में दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में CDS जनरल श्री बिपिन रावत जी व उनकी धर्मपत्नी का निधन अत्यंत दुःखद है. एक उत्कृष्ट सैन्य अधिकारी के रूप में श्री रावत जी सदैव याद किए जाएंगे. उनका असामयिक निधन राष्ट्र की अपूरणीय क्षति है. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने परमधाम में स्थान व शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति दें. ॐ शांति!''
Koo Appतमिलनाडु के कुन्नूर में दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में CDS जनरल श्री बिपिन रावत जी व उनकी धर्मपत्नी का निधन अत्यंत दुःखद है। एक उत्कृष्ट सैन्य अधिकारी के रूप में श्री रावत जी सदैव याद किए जाएंगे। उनका असामयिक निधन राष्ट्र की अपूरणीय क्षति है। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने परमधाम में स्थान व शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति दें। ॐ शांति!- Yogi Adityanath (@myogiadityanath) 8 Dec 2021
केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, ''भारत के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत, श्रीमती मधुलिका रावत और सशस्त्र बलों के अन्य अधिकारियों का दुखद हेलीकॉप्टर दुर्घटना में निधन असहनीय है. मैं इस दिल दहला देने वाले नुकसान के शोक में देशवासियों के साथ हूं. परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना.''
Koo AppThe demise of one of the greatest Generals, India's first CDS General #BipinRawat, Smt Madhulika Rawat and other armed forces officials in tragic helicopter crash is unbearable. I join fellow citizens in mourning this heartbreaking loss. My deepest condolences to the families🙏- Kiren Rijiju (@kiren.rijiju) 8 Dec 2021
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट किया, ''तमिलनाडु में एक दुर्भाग्यपूर्ण एमआई-17 हेलीकॉप्टर दुर्घटना में सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और अन्य सशस्त्र बलों के अधिकारियों के निधन के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ. मैं भारत के सबसे बेहतरीन सैनिकों में से एक के खोने के शोक में देश के साथ हूं. उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं.''
सुखबीर सिंह बादल ने कहा, ''दुखद हेलीकॉप्टर दुर्घटना में सीडीएस जनरल बिपिन रावत के साथ उनकी पत्नी और कर्मचारियों के निधन पर हार्दिक संवेदना. दिवंगत आत्माओं के लिए मेरी प्रार्थना. अकाल पुरख शोक संतप्त परिजनों को संबल प्रदान करें.'' उन्होंने आगे लिखा, "एक सैनिक कभी नहीं मरता वह शाश्वत हो जाता है"
Koo AppSincere condolences on the demise of CDS Gen Bipin Rawat along with his wife and staff in the tragic helicopter crash. My prayers for the departed souls. May Akal Purakh grant solace to the bereaved family members. ”A soldier never dies he becomes eternal” #BipinRawat- Sukhbir Singh Badal (@sukhbir_singh_badal) 8 Dec 2021
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने कहा, ''तमिलनाडु में हुए हेलीकॉप्टर क्रैश में सीडीएस जनरल बिपिन रावत जी का निधन बेहद दुखद है. देश ने आज एक कुशल योद्धा, अद्भुत रणनीतिकार और अनुभवी नेतृत्वकर्ता को खो दिया. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं परिजनों के साथ हैं. ऊं शांति!!!''
Koo Appतमिलनाडु में हुए हेलीकाॅप्टर क्रेश में सीडीएस जनरल बिपिन रावत जी का निधन बेहद दुखद है। देश ने आज एक कुशल यौद्धा, अद्भुत रणनीतिकार और अनुभवी नेतृत्वकर्ता को खो दिया। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं परिजनों के साथ हैं। ऊं शांति!!!- Om Birla (@ombirlakota) 8 Dec 2021