तमिलनाडु ( Tamil Nadu) में कुन्नूर के पास हुई हेलीकॉप्टर दुर्घटना ( Helicopter Crash) में सीडीएस जनरल बिपिन रावत ( Bipin Rawat), उनकी पत्नी तथा अन्य लोगों की मौत पर पूरा देश मर्माहत है. वहीं, इसी बीच एक वीडियो सामने आया था, जिसमें एक हेलीकॉप्टर पहाड़ियों के पास उड़ते दिखाई दे रहा है. कुछ सेकेंड्स के इस वीडियो में चॉपर को पहाड़ियों के पास धुंध में गायब होता हुआ देखा जा सकता है. यह वीडियो स्थानीय लोगों से प्राप्त किया गया है, जिसमें भारतीय वायु सेना के Mi17 V5 हेलिकॉप्टर का बताया जा रहा है, जो भारत के शीर्ष जनरल, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और अन्य सेनाधिकारियों को ले जा रहा था, जो तमिलनाडु में कुन्नूर के पास नीलगिरी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. हालांकि, एयरफोर्स ने इस वीडियो की प्रामाणिकता पर कोई टिप्पणी नहीं की है.
आज 'अंतिम यात्रा' पर निकलेंगे देश के जांबाज़ जनरल बिपिन रावत, PM नरेंद्र मोदी ने दी श्रद्धांजलि
वीडियो में दिख रहा है कि एक हेलिकॉप्टर पहाड़ियों के पास उड़ रहा है. उसके बाद वह कोहरे में गायब हो जाता है. हेलिकॉप्टर की आवाज आसपास के लोगों के समूह का ध्यान खींचती है. लेकिन कुछ समय बाद ही साउंड बदल जाता है और एकाएक रोटार (rotors) शांत हो जाते हैं. वहीं एक व्यक्ति घटना को लेकर पूछता है: "क्या हुआ? क्या यह गिर गया या दुर्घटनाग्रस्त हो गया?" वहीं वीडियो में दूसरे व्यक्ति का जवाब आता है-हां
CDS जनरल बिपिन रावत का पार्थिव शरीर दिल्ली पहुंचा, पीएम मोदी व राजनाथ सिंह ने दी श्रद्धांजलि
बता दें कि जनरल रावत बुधवार दोपहर कोयंबटूर के सुलूर वायुसेना अड्डे से वेलिंगटन जा रहे थे, हेलिकॉप्टर दुर्घटना का शिकार हो गया. इस हादसे में मात्र एक व्यक्ति ही जीवित बचे हैं, जिनका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. वहीं समाचार एजेंसी एएफपी के हवाले से एक चश्मदीद ने कहा कि उसने दुर्घटना से पहले यात्रियों को हेलीकॉप्टर से गिरते देखा था और एक व्यक्ति मलबे से रेंग कर बाहर आ गया था.