दिल्ली से सटे गाजियाबाद (Ghaziabad) में मुस्लिम बुजुर्ग अब्दुल समद की पिटाई और दाढ़ी काटने से जुड़े वायरल वीडियो कांड में आरोपी उम्मेद पहलवान की गिरफ्तारी के लिए गाज़ियाबाद पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. गाजियाबाद पुलिस के मुताबिक, जानकारी मिली है कि उम्मेद नाटकीय अंदाज में शनिवार को गाज़ियाबाद कोर्ट में सरेंडर कर सकता है.
लिहाजा, एसएसपी के आदेश पर तमाम पुलिस अधिकारी अलर्ट पर हैं, कोर्ट परिसर में सिविल ड्रेस में पुलिस तैनात की गई है ताकि सरेंडर करने से पहले उम्मेद को पकड़ा जा सके. उम्मेद पहलवान स्थानीय सपा नेता है. वह फरार चल रहा है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, पूरी साजिश रचने के बाद उम्मेद पहलवान ने फेसबुक लाइव कर इलाके में उन्माद भड़काने की साजिश रची थी.
बुजुर्ग मारपीट केस: सपा नेता उम्मेद पहलवान पर केस दर्ज, अब्दुल समद के साथ किया था Facebook Live
इस मामले में पुलिस ने उम्मेद पहलवान पर लोनी बॉर्डर थाने में केस दर्ज किया है. पुलिस के अनुसार, उम्मेद पहलवान ने समद को अपने साथ बैठाकर 7 जून को फेसबुक लाइव किया था और लाइव के दौरान इस पूरी घटना को अलग रूप दिया. अब्दुल समद की पिटाई और दाढ़ी काटने से संबंधित घटना 5 जून की है जबकि एफआईआर 7 जून को कराई गयी थी.