महाकुंभ हादसे पर गौतम अदाणी ने जताया दुख, कहा- प्रभावित परिवारों की हर संभव मदद के लिए तैयार

अदाणी ग्रुप के चेयरमैन ने शोक व्यक्त करते हुए कहा है, महाकुंभ में घटी हृदयविदारक घटना से हम अत्यंत व्यथित है. हम दिवंगत आत्माओं को अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जारी महाकुंभ में बुधवार देर रात भगदड़ मच गई, जिसमें कई लोग घायल हो गए. इस हादसे पर अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी ने दुख जताया है. उन्होंने बताया कि अदाणी समूह, मेला प्रशासन और राज्य सरकार के साथ मिलकर प्रभावित परिवारों की हर संभव सहायता करने के लिए प्रतिबद्ध है.

अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ''महाकुंभ में घटी हृदयविदारक घटना से हम अत्यंत व्यथित हैं. हम दिवंगत आत्माओं को अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हैं. महाकुंभ में उपस्थित अदाणी परिवार के सभी सदस्य और संपूर्ण अदाणी समूह मेला प्रशासन व राज्य सरकार के साथ मिलकर प्रभावित परिवारों की हरसंभव सहायता के लिए प्रतिबद्ध है.''
 

पोस्ट देखें

Advertisement

बता दें कि बीते दिनों गौतम अदाणी संगम नगरी प्रयागराज में 'महाकुंभ 2025' के भव्य आयोजन में पहुंचे थे. इस दौरान गौतम अदाणी ने महाकुंभ मेला में इस्कॉन मंदिर के शिविर का दौरा किया. इस दौरान उनकी पत्नी प्रीति अदाणी भी मौजूद रहीं.

Advertisement

उन्होंने अपनी पत्नी के साथ इस्कॉन मंदिर के शिविर में लोगों को महाप्रसाद वितरित किया. उसके बाद गौतम अदाणी ने पत्नी प्रीति अदाणी के साथ 'संगम घाट' पर पूजा-अर्चना की. वहीं, बड़े हनुमान मंदिर में दर्शन-पूजन भी किया.

Advertisement

इस दौरान गौतम अदाणी ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि मैं प्रयागराज की धरती पर आया हूं और यहां आना अद्भुत अनुभव रहा है. यहां के अनुभव को शब्दों में नहीं बताया जा सकता है. महाकुंभ की दिव्यता और भव्यता अवर्णनीय है. मैं सभी भारतीयों की ओर से पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ को दिल से धन्यवाद देता हूं. मैं इतनी बड़ी संख्या में आगंतुकों के प्रबंधन के लिए उत्तर प्रदेश प्रशासन, विशेष रूप से पुलिसकर्मियों और स्वच्छता कर्मचारियों को भी धन्यवाद देता हूं.

Advertisement

अदाणी समूह इस साल इस्कॉन और गीता प्रेस के साथ मिलकर महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की सेवा में लगा हुआ है. इस्कॉन के साथ मिलकर अदाणी समूह प्रतिदिन लाखों श्रद्धालुओं को महाप्रसाद का वितरण कर रहा है.

Featured Video Of The Day
Tahawwur Rana: Extradition और इसकी चुनौतियों के बारे में समझिए | Rule Of Law With Sana Raees Khan