चेन्नई स्थित फर्टिलाइजर मैन्युफैक्चरिंग यूनिट से गैस का रिसाव, अस्पताल में भर्ती कराए गए लोग - सूत्र

सूत्रों ने बताया कि लीक की वजह से आसपास के पेरिया कुप्पम जैसे आवासीय इलाकों में 25 से अधिक लोगों को बेचैनी, मतली और बेहोशी का जैसा महसूस होने लगा. जिसके बाद इन तमामल लोगों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
फर्टिलाइजर मैन्युफैक्चरिंग यूनिट से गैस का हुआ लीक (प्रतीकात्मक चित्र)
नई दिल्ली:

चेन्नई के एन्नोर इलाके में स्थित एक फर्टिलाइजर मैन्युफैक्चरिंग यूनिट से अमोनिया गैस लीक होने की खबर आ रही है. सूत्रों के अनुसार इस घटना के बाद कई लोगों को अस्पताल में भी भर्ती कराया गया है.  मिल रही जानकारी के अनुसार 26 दिसंबर की रात करीब 11.45 बजे प्लांट से रिसाव के बाद पूरे मोहल्ले में बेचैनी फैल गई.

सूत्रों ने बताया कि लीक की वजह से आसपास के पेरिया कुप्पम जैसे आवासीय इलाकों में 25 से अधिक लोगों को बेचैनी, मतली और बेहोशी का जैसा महसूस होने लगा. जिसके बाद इन तमामल लोगों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया. 

जैसे ही गैस रिसाव के बारे में लोगों को पता चला लोग घबराकर अपने घरों से बाहर निकल आए और सड़कों पर इकट्ठा होकर मदद मांगने लगे. वहीं, सूत्रों ने कहा कि फर्टिलाइजर मैन्युफैक्चरिंग यूनिट से जुड़े अधिकारियों ने 'तकनीकी समस्या को सुधारने के लिए कदम उठाए.'

पुलिस कर्मियों ने लोगों को यह कहकर शांत किया कि विशेषज्ञ इस मुद्दे को देख रहे हैं . पुलिस ने घर से बाहर आए लोगों से अनुरोध किया कि वो अब अपने अपने घरों में चले जाएं क्योंकि अब चिंता जैसी कोई बात नहीं है. 

Featured Video Of The Day
Hyderabad Fire Accident: हैदराबाद अग्निकांड की दर्द-ए-दास्तां सुनकर रो पड़ेंगे आप | Gulshan House
Topics mentioned in this article