VIDEO: राजस्थान के सीकर में गैंगवार, बदमाशों ने गैंगस्टर राजू ठेठ की दिनदहाड़े हत्‍या की

घटना के सीसीटीवी फुटेज में वारदात को अंजाम देने वाले चारों बदमाश हथियार के साथ भागते हुए देखे जा सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
CCTV फुटेज में चारों बदमाश हथियार के साथ भागते हुए देखे जा सकते हैं
जयपुर:

Rajasthan News: राजस्‍थान के सीकर शहर के कुख्यात गैंगस्टर राजू ठेठ की गैंगवार में हत्‍या कर दी गई. जानकारी के मुताबिक, सीकर के पिपराली रोड पर शनिवार सुबह 9:30 बजे बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की. इस फायरिंग में गैंगस्‍टर राजू ठेठ और एक अन्‍य की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना के सीसीटीवी फुटेज में वारदात को अंजाम देने वाले चारों बदमाश हथियार के साथ भागते हुए देखे जा सकते हैं. पुलिस के मुताबिक, राजू ठेठ को 3 से अधिक गोलियां लगीं और मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया. 

सीकर के पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने न्‍यूज एजेंसी भाषा को बताया कि राजू की शनिवार सुबह सीकर के पिपराली मार्ग स्थित उसके घर के दरवाजे पर कुछ लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया गया है. 

ये भी पढ़ें-