दिल्ली का गैंगस्टर मोगली गिरफ्तार, पुलिस ने रातभर कई अपराधियों के ठिकानों पर की थी छापेमारी

गोगी गैंग के गैंगस्टर मोगली ने 4 नवंबर को नांगलोई में व्यापारी के ठिकानों पर फायरिंग की थी. जानकारी के मुताबिक मुठभेड़ में गैंगस्टर मोगली के पैर में गोली लगी थी और इसके बाद ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया और इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

दिल्ली पुलिस ने रातभर गैंगस्टरों के खिलाफ अभियान चलाते हुए पूरी रात गैंगस्टरों के ठिकानों पर छापेमारी की. दिल्ली पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, कौशल चौधरी, हिमांशु भाऊ गैंग, काला जठेड़ी गैंग, हाशिम बाबा, छेनू गैंग, गोगी गैंग, नीरज बवानिया और टिल्लू ताजपुरिया गैंग से जुड़े अपराधियों के ठिकानों पर छापेमारी की. इसी छापेमारी के दौरान स्पेशल सेल की मुठभेड़ शूटर मोगली से हुई, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. 

गोगी गैंग के गैंगस्टर मोगली ने 4 नवंबर को नांगलोई में व्यापारी के ठिकानों पर फायरिंग की थी. जानकारी के मुताबिक मुठभेड़ में गैंगस्टर मोगली के पैर में गोली लगी थी और इसके बाद ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया और इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया है. गैंगस्टर मोगली पर हत्या, लूट, आर्म्स एक्ट और रंगदारी के 10 से अधिक मामले दर्ज हैं. जानकारी के मुताबिक गैंगस्टर मोगली अलीपुर का रहने वाला है. 

मोगली अत्याधुनिक हथियार चलाने में माहिर है और उसने हथियार चलाने की ट्रेनिंग भी ली है. सूत्रों के मुताबिक वह अमेरिका में बैठे मोंटी से लगातार टच में था. गोगी गैंग के कुलदीप फज्जा को भगाने में भी मोंटी का हाथ था. मोगली द्वारा किए गए शूटआउट के हथियार भी मोंटी ने ही भिजवाए थे. अमेरिका में बैठे मोंटी के आदेश के बाद ही गैंगस्टर मोगली टारगेट पर फायरिंग करता था. इतना ही नहीं वह मंडोली जेल में बंद अंकेश लाकड़ा के भी टच में है. 

Featured Video Of The Day
Shikhar Dhawan Exclusive: Secret Adoption से लेकर Love Story तक, Gabbar ने खोले अपनी ज़िंदगी के राज
Topics mentioned in this article