दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और हरियाणा पुलिस ने ज्वॉइंट ऑपरेशन में गैंगस्टर जोगिंदर ग्योंग को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि जोगिंदर को फिलीपींस से डिपोर्ट किया गया है. वह काफी वक्त से विदेश में बैठकर अपराध करवा रहा था और उसे अब गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक जोगिंदर को 15 मामलों में दोषी करार दिया जा चुका है और इसमें से 5 हत्या के मामले हैं.
(विस्तृत जानकारी का इंतजार)
Featured Video Of The Day
26/11 Mumbai Attack का क्या है Dubai कनेक्शन, NIA को बताएगा Tahawwur Rana ?