गैंगस्टर छोटा राजन की कोरोना के कारण मौत, एम्‍स के सूत्रों ने दी जानकारी लेकिन पुलिस ने किया इनकार

 छोटा राजन का मूल नाम राजेंद्र निकलजे था. उसके खिलाफ हत्‍या और जबरन वसूली सहित करीब 70 मामले दर्ज थे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
छोटा राजन को 26 अप्रैल को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था
नई दिल्‍ली:

कुख्‍यात गैंगस्‍टर छोटा राजन की दिल्‍ली AIIMS में कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है. एम्‍स के सूत्रों ने यह जानकारी दी. .वैसे दिल्‍ली पुलिस ने इस बात से इनकार किया है कि इस गैंगस्‍टर की कोरोना से मौत हुई है. डीसीपी साउथ वेस्‍ट ने कहा कि छोटा राजन अभी जीवित है. मेरे स्‍टाफ में मुझे इस बारे में जानकारी दी है. गौरतलब है क‍ि 61 साल के छोटा राजन को 26 अप्रैल को एम्‍स में भर्ती किया गया था.वर्ष 2015 में गिरफ्तारी और फिर इंडोनेशिया के बाली से प्रत्‍यर्पण के बाद से छोटा राजन, हाई सिक्‍युरिटी वाले तिहाड़ जेल में था. वर्ष 2018 में छोटा राजन को पत्रकार ज्‍योतिर्मय डे की हत्‍या के मामले में दोषी पाते हुए उम्र कैद की सजा सुनाई गई थी. जर्नलिस्‍ट डे की वर्ष 2011 में हत्‍या हुई थी.

 छोटा राजन का मूल नाम राजेंद्र निकलजे था. उसके खिलाफ हत्‍या और जबरन वसूली सहित करीब 70 मामले दर्ज थे.इन सभी केसों को सीबीआई को ट्रांसफर किया गया था और स्‍पेशल कोर्ट का गठन किया गया था. पिछले माह, कोविड के कारण उसे वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिये सेशन कोर्ट में पेश नहीं किया जा सका था. 

Featured Video Of The Day
Waqf Board Amendment Bill Update: वक्फ बिल क्यों लाए, Kiren Rijiju ने Parliament में क्या बताया?
Topics mentioned in this article