मुंबई की आर्थर रोड जेल में गैंगस्टर पर हमला , गैंगस्टर प्रसाद पुजारी समेत 7 कैदियों पर मामला दर्ज

जेल प्रशासन ने इस पूरी घटना को लेकर आंतरिक जांच शुरू कर दी है कि आखिर हाई-सिक्योरिटी व्यवस्था के बावजूद ऐसी हिंसा कैसे हुई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • मुंबई की आर्थर रोड सेंट्रल जेल में कुख्यात गैंगस्टर प्रसाद पुजारी पर किया गया हमला.
  • जेल के दो अलग-अलग गुटों के बीच झगड़ा इतना बढ़ा कि मारपीट तक बात पहुंच गई.
  • जेल प्रशासन ने घटना के बाद आंतरिक जांच शुरू की है ताकि यह पता लगाया जा सके कि हाई-सिक्योरिटी जेल में हिंसा कैसे हुई.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई:

हाई सिक्योरिटी मानी जाने वाली मुंबई की आर्थर रोड सेंट्रल जेल में कुख्यात गैंगस्टर प्रसाद पुजारी पर कथित रूप से जेल के भीतर हमला हुआ है. इस पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए मुंबई पुलिस ने प्रसाद पुजारी समेत कुल 7 कैदियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस के मुताबिक, जेल के भीतर दो अलग-अलग गुटों के बीच आपसी झगड़ा इतना बढ़ गया कि बात मारपीट तक पहुंच गई. जेल प्रशासन ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए तुरंत इसकी शिकायत एनएम जोशी पुलिस थाने में दर्ज कराई, जहां पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 194(2) के तहत दंगा और मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इस मामले में जिन सात कैदियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है, उनमें इरफान रहीम खान, शुऐब खान उर्फ भूर्या, अयूब अनुमुद्दीन शेख, मुकेश सीताराम निषाद, लोकेन्द्र उदयसिंह रावत, सिद्धेश संतोष भोसले और गैंगस्टर प्रसाद विट्ठल पुजारी का नाम शामिल है.

हालांकि, पुलिस और जेल प्रशासन दोनों ने यह स्पष्ट किया है कि इस गैंगवार में किसी भी कैदी को गंभीर चोट नहीं आई है. बावजूद इसके, इस घटना ने जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं. जेल प्रशासन ने इस पूरी घटना को लेकर आंतरिक जांच शुरू कर दी है कि आखिर हाई-सिक्योरिटी व्यवस्था के बावजूद ऐसी हिंसा कैसे हुई.

प्रसाद पुजारी का नाम अंडरवर्ल्ड से जुड़ा रहा है. वह दो दशकों से फरार था और अपनी पत्नी के साथ चीन में रह रहा था. ये वहां ट्रैवेल वीजा पर गया था और 2008 में ही वीजा की अवधि समाप्त हो गई थी. लंबे समय तक फरार रहने के बाद उसे मार्च 2024 में चीन से भारत लाया गया था और फिलहाल वह आर्थर रोड जेल में बंद है. पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, उसका पूरा नाम प्रसाद उर्फ सुभाष विट्ठल पुजारी उर्फ सिद्धार्थ शेट्टी उर्फ सिद्धू उर्फ सिड उर्फ जॉनी है.

Featured Video Of The Day
Phone Addiction: दिल्ली में स्मार्ट फोन को लेकर सुसाइड! | Shubhankar Mishra | Kachehri | Delhi News