जी 20 सम्मेलन: दिल्ली पुलिस ने किया फ्लैग मार्च, जगह-जगह चौकियां स्थापित

स्थानीय पुलिस के अलावा अर्धसैनिक बलों के कर्मी भी फ्लैग मार्च कर रहे हैं. अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबल किसी भी अप्रिय घटना को टालने /रोकने के लिए बिल्कुल चौकन्ने हैं तथा पुलिस ने गश्त बढ़ा दी है एवं महत्वपूर्ण स्थानों पर अतिरिक्त चौकियां स्थापित की गई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली: जी 20 के लिए राष्ट्रीय राजधानी में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए दिल्ली पुलिस ने फ्लैग मार्च, गश्त बढ़ाने और जगह-जगह जांच जैसे कई कदम उठाये हैं. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. जी 20 के नेताओं का सम्मेलन नौ और 10 सितंबर को यहां आयोजित किया जाएगा.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिसकर्मी हर रोज अपने जिले में फ्लैग मार्च कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘‘ जगह जगह चौकियां बनाकर जांच की जा रही है और स्थानीय लोगों के साथ संपर्क स्थापित कर उनमें विश्वास की भावना भरी जा रही है. यातायात को सुचारु रखने के इंतजाम किये गये हैं. यमुना खादर के आसपास के क्षेत्रों में नियमित जांच की जा रही है. ..''

स्थानीय पुलिस के अलावा अर्धसैनिक बलों के कर्मी भी फ्लैग मार्च कर रहे हैं. अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबल किसी भी अप्रिय घटना को टालने /रोकने के लिए बिल्कुल चौकन्ने हैं तथा पुलिस ने गश्त बढ़ा दी है एवं महत्वपूर्ण स्थानों पर अतिरिक्त चौकियां स्थापित की गई हैं.

वैसे तो सीमाओं पर सघन जांच की जा रही है, लेकिन साथ ही पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी में कानून व्यवस्था की समस्या खड़ी करने वालों को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है.

अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘ सीमावर्ती क्षेत्रों में चेकिंग तेज कर दी गयी है. सीमाओं पर अतिरिक्त चौकियां बनाई जा रही हैं. निगरानी के लिए ड्रोन की भी मदद ली जा रही है. रेसीडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन, मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन और अमर समितियों के सदस्यों के साथ नियमित संवाद किया जा रहा है/ संपर्क रखा जा रहा है.''

उन्होंने कहा कि नागरिकों को संवेदनशील बनाया जा रहा है तथा कोई भी संदिग्ध गतिविधि नजर आने पर उन्हें तुरंत पुलिस को सूचित करने को कहा गया है. पहले पुलिस ने सुरक्षा कारणों से 29 अगस्त से 12 सितंबर तक पैराग्लाइडर, हैंग ग्लाइडर , हॉट एयरबैलून जैसी गतिविधियों पर रोक लगा दी थी.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Mahakumbh 2025: ट्रेन से लेकर सड़क तक श्रद्धालुओं का सैलाब, देखें 10 बड़े Updates
Topics mentioned in this article