G-20 कृषि मंत्रिस्तरीय बैठक 15 जून से हैदराबाद में, टिकाऊ खेती और जलवायु सहित कई मुद्दों पर होगी चर्चा

एक सरकारी बयान में कहा गया है कि पहले दिन, केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी कृषि और संबद्ध क्षेत्रों में भारत की उपलब्धियों को प्रदर्शित करने वाली एक प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

तीन दिन की जी-20 कृषि मंत्रिस्तरीय बैठक बृहस्पतिवार से हैदराबाद में शुरू होगी और इसमें टिकाऊ खेती, जलवायु समाधान और महिलाओं के नेतृत्व वाली खेती समेत कई मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाएगा. बैठक में जी-20 सदस्य देशों, आमंत्रित देशों और वैश्विक संगठनों के 200 से अधिक प्रतिनिधियों के भाग लेने की संभावना है. विभिन्न देशों के कृषि मंत्री और वैश्विक संगठनों के महानिदेशक भी बैठक में भाग लेंगे. एक सरकारी बयान में कहा गया है कि पहले दिन, केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी कृषि और संबद्ध क्षेत्रों में भारत की उपलब्धियों को प्रदर्शित करने वाली एक प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे. उद्घाटन के बाद कृषि उपप्रमुखों (एडीएम) की बैठक होगी.

दूसरे दिन केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर जी-20 देशों के अपने समकक्षों और जी-20 बैठक में भाग लेने वाले प्रतिनिधिमंडल के अन्य प्रमुखों का स्वागत करेंगे. उस दिन के मंत्रिस्तरीय कार्यक्रमों में ‘‘खाद्य सुरक्षा और पोषण के लिए टिकाऊ कृषि'' पर चर्चा शामिल होगी. तीन समानांतर सत्रों में महिलाओं के नेतृत्व वाली कृषि, टिकाऊ जैव विविधता और जलवायु समाधान पर भी मंत्रिस्तरीय चर्चा होगी. तीसरे दिन, मंत्रियों की बैठक भारत की अध्यक्षता में कृषि कार्यसमूह, जी-20 के परिणामों को अपनाने के साथ समाप्त होगी.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Nepal Protest News: नेपाल में अचानक क्यों बदल गए हालात? | Khabron Ki Khabar | Sumit Awasthi
Topics mentioned in this article