देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) कहर बरपा रहा है. पिछले 13 दिनों से लगातार तीन लाख से ऊपर कोविड-19 मामले दर्ज हो रहे हैं. कोरोना पर नियंत्रण के लिए कई राज्यों ने सख्त पाबंदियां लगाई हैं, इसके बावजूद स्थिति काबू में आते हुई अब तक नहीं दिखाई पड़ रही है. इस बीच, कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने देश में लॉकडाउन लगाने की मांग है. राहुल गांधी ने कहा कि कोरोना संक्रमण की रफ्तार को रोकने का लॉकडाउन (Lockdown) ही सिर्फ एक तरीका है.
राहुल गांधी ने मंगलवार को अपने ट्वीट में लिखा, "सरकार समझ नहीं रही है. कोरोना के प्रसार को रोकने का एकमात्र उपाय अब संपूर्ण लॉकडाउन (Full Lockdown) ही है. इस दौरान, समाज के कमजोर तबके के लिए न्याय (NYAY) की सुरक्षा दी जाए. भारत सरकार की निष्क्रियता कई निर्दोष लोगों की जान ले रही है."
इससे पहले, सुप्रीम कोर्ट ने भी राज्यों और केंद्र को लॉकडाउन पर विचार करने की सलाह दी थी. शीर्ष न्यायालय ने सरकारों से कहा है कि वे लोक कल्याण के हित में दूसरी लहर के वायरस पर अंकुश लगाने के लिए लॉकडाउन लगाने पर विचार कर सकते हैं. लॉकडाउन लगाने से पहले सरकार ये भी सुनिश्चित करे कि इसका सामाजिक और आर्थिक प्रभाव कम पड़े. कोर्ट के मुताबिक, जिन लोगों पर लॉकडाउन का असर पड़ सकता है उनके के लिए खास इंतज़ाम किए जाएं.
भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों की कुल तादाद 2 करोड़ के पार पहुंच गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में देश में संक्रमण के 3,57,229 नए मामले दर्ज किए गए जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 2,02,82,833 हो गई है. बीते 24 घंटे में 3,449 लोगों की मौत हुई है और कुल मृतकों की संख्या 2 लाख 22 हजार 408 हो गई है. देश में इस वक्त 34 लाख 47 हजार 133 मरीजों का इलाज चल रहा है.
वीडियो: देश में कोरोना के अब तक 2 करोड़ से ज्यादा मामले, 24 घंटे में 3.57 लाख नए केस