इलेक्ट्रॉनिक्स सामान की स्टार रेटिंग देखकर अगर आप बिजली का बिल बचाने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है. बाजार में बहुत सारी ऐसी कंपनियां हैं जो अपने प्रोडक्ट पर फर्जी तरीके से ज्यादा स्टार शो कर रही हैं. ऐसे बिजली के सामान लेने पर आपको बिजली बचत की जगह बिजली के ज्यादा बिल के तौर पर चपत लगने की संभावना ज्यादा होती है.
दरअसल गाजियाबाद के रहने वाले मुदित के साथ ऐसा ही हुआ. मुदित ने गाजियाबाद से चाइनीज कंपनी ग्री का डेढ़ टन का 5 स्टार एसी खरीदा. लेकिन अगले ही महीने उनका बिजली का बिल आया तो उनके होश उड़ गए. ज्यादा बिल आने पर उन्होंने डीलर से शिकायत की लेकिन जब उसने अनसुना कर दिया तब ऊर्जा दक्षका ब्यूरो में RTI लगाकर कंपनी की रेटिंग पर जानकारी मांगी.
झुग्गी वासी के नाम पर हांगकांग से आए बीस करोड़ के आईफोन और रोलेक्स घड़ियां..!
उनके सवाल के जवाब में BEE ने कहा कि इस कंपनी को कोई रेटिंग नहीं दी गई है और न ही यह पंजीकृत है. अब डीलर ने बताया कि उसने सारा माल कंपनी को वापस कर दिया है.