इंस्‍टाग्राम पर हुआ 'अंधा प्यार'! बारात लेकर बताई जगह पहुंचा दूल्हा और सच जान होश उड़ गए

दुबई में नौकरी करने वाले एक युवक ने तीन साल तक एक लड़की से इश्‍क किया, लेकिन जब शादी करने पहुंचा तो न मैरिज गार्डन मिला और न ही दुल्‍हन आई.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
(प्रतीकात्‍मक फोटो)
नई दिल्‍ली:

Fraud in marriage : प्‍यार अंधा होता है. अक्‍सर आपने लोगों को यह कहते सुना होगा. कुछ लोग प्‍यार में वाकई इतना आगे बढ़ जाते हैं कि वो जिससे प्‍यार करते हैं, उस पर आंखें मूंदकर भरोसा करते हैं. कभी-कभी यह भरोसा उन पर ही भारी पड़ जाता है. ऐसा ही एक मामला पंजाब के मोगा में सामने आया है. इस मामले का खुलासा उस वक्‍त हुआ जब दूल्‍हा बारात लेकर पहुंचा. शादी के लिए जिस पैलेस में लड़की वालों ने बुलाया था, वहां उस नाम का कोई पैलेस था नहींं. साथ ही न लड़की आई और न ही उसके घरवाले. बारात दिन भर इंतजार करती रही. बाद में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है. 

इस मामले के मुताबिक, पंजाब के जालंधर जिले के मड़िआला गांव का दीपक कुमार दुबई में नौकरी कर रहा था. उसे सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म इंस्‍टाग्राम पर खुद को मोगा की बताने वाली मनप्रीत कौर से इश्‍क हो गया. दोनों के बीच बातचीत भी शुरू हो गई, लेकिन करीब तीन साल तक चले इश्‍क के बावजूद लड़की ने कभी भी अपनी शक्‍ल लड़के को नहीं दिखाई. जब भी लड़के ने शक्‍ल दिखाने के लिए कहा तो लड़की ने कहा कि वह मुंह दिखाई लेकर ही अपना चेहरा दिखाएगी. 

बारात के मोगा पहुंचने पर आया ट्विस्‍ट 

दोनों के बीच इश्‍क परवान चढ़ा तो बात शादी तक भी पहुंच गई और शादी की डेट भी फाइनल हो गई. हालांकि इस मामले में ट्विस्‍ट उस वक्‍त आया जब दूल्‍हा बारात लेकर जालंधर से मोगा पहुंचा.

Advertisement

मोगा के रोज गार्डन पैलेस में शुक्रवार को दोनों की शादी होनी थी. दूल्हा दीपक अपनी पूरी बारात लेकर दोपहर करीब 12 बजे मोगा पहुंचा. मोगा पहुंचने पर उसे यह पता चला कि जिस पैलेस का नाम लिया गया था, वह वहां मौजूद ही नहीं था. जब दीपक ने लड़की को फोन किया तो उसने जवाब दिया कि आप रुको, हम आपको लेने आ रहे हैं और फिर फोन काट दिया. इसके बाद घंटों तक लड़के वाले इंतजार करते रहे. शाम 6 बजे तक उनके पास कोई नहीं पहुंचा.  आखिर में दीपक और उसके परिवार ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई. 

Advertisement

'बिना मिले किया था शादी का फैसला'

मीडिया से बातचीत करते हुए दीपक ने बताया कि मैं तहसील नकोदर के गांव मड़िआला महतपुर का रहने वाला हूं और दुबई में काम करता हूं. मेरी सोशल मीडिया पर मनप्रीत कौर से बातचीत शुरू हुई थी. शादी का फैसला भी हमने एक-दूसरे से मिले बिना किया था. लड़की ने मुझसे खर्चे के लिए 50-60 हजार रुपये भी मंगवाए थे.

Advertisement

दीपक ने कहा कि शादी का दिन था और हम बारात लेकर मोगा पहुंचे थे, लेकिन कोई नहीं आया. हम काफी समय तक लड़की के आने का इंतजार करते रहे, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. 

Advertisement

हम धोखा खा गए हैं : लड़के के पिता 

दीपक के पिता प्रेम चंद ने बताया कि हमने कभी लड़की के परिवार से व्यक्तिगत तौर पर बात नहीं की, लेकिन लड़की ने ही हमें शादी के बारे में बताया था. पहले 2 दिसंबर को शादी होनी थी, लेकिन लड़की ने कहा कि उसके पिता की तबीयत ठीक नहीं हैं, इस कारण शादी 6 दिसंबर को होगी. हम धोखा खा गए हैं. हमारी पूरी बारात दिनभर लड़की का इंतजार करती रही. हमें इंसाफ चाहिए. हमारा काफी खर्चा हो चुका है और कर्ज भी हो गया है. 

पुलिस अधिकारी हरजिंदर सिंह ने बताया कि हमारे पास दूल्हे और उसके परिवार से शिकायत आई है. फिलहाल हमारे पास केवल लड़की का फोन नंबर है. हम उसकी तलाश करेंगे और देखेंगे कि इसके पीछे कौन लोग हैं. पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है, जल्द मामले में कार्रवाई की जाएगी. 

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: Free Schemes पर क्या बोले Kotla Mubarakpur के लोग
Topics mentioned in this article