घायल मजदूरों को अस्पताल ले जाया गया और उनका इलाज जारी है.
मुंबई:
महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर जिले में सोमवार को तड़के तेज गति से जा रहे एक ट्रक के पलट जाने से चार मजदूरों की मौत हो गई और 13 अन्य घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना पिशोर घाट इलाके में उस समय हुई जब गन्ने से लदा ट्रक कन्नड़ से पिशोर जा रहा था. उन्होंने बताया कि ट्रक पर 17 मजदूर सवार थे और पिशोर घाट पर चालक ने ट्रक पर से नियंत्रण खो दिया जिसके बाद यह वाहन पलट गया.
गन्ने के ढेर के नीचे दबे मजदूर
अधिकारी ने बताया कि मजदूर सड़क पर गिर गए और गन्ने के ढेर के नीचे दब गए. उन्होंने बताया कि बाद में चार मजदूरों की मौत हो गई वहीं 13 को जिंदा बाहर निकाल लिया गया. अधिकारी ने बताया कि घायल मजदूरों को अस्पताल ले जाया गया और उनका इलाज जारी है.
ये भी पढ़ें-मध्य प्रदेश के सीधी में भीषण सड़क हादसा, ट्रक और कार की टक्कर में 7 की मौत, 14 घायल
Featured Video Of The Day
नशे में Nitin Gadkari के घर को उड़ाने की दे दी धमकी, देसी शराब की दुकान पर करता था काम | Bomb Threat