महाराष्ट्र: ट्रक पलटा, गन्ने के ढेर के नीचे दबे मजदूर, चार की मौत

अधिकारी ने बताया कि मजदूर सड़क पर गिर गए और गन्ने के ढेर के नीचे दब गए. चार मजदूरों की मौत हो गई. वहीं 13 को जिंदा बाहर निकाल लिया गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
घायल मजदूरों को अस्पताल ले जाया गया और उनका इलाज जारी है.
मुंबई:

महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर जिले में सोमवार को तड़के तेज गति से जा रहे एक ट्रक के पलट जाने से चार मजदूरों की मौत हो गई और 13 अन्य घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना पिशोर घाट इलाके में उस समय हुई जब गन्ने से लदा ट्रक कन्नड़ से पिशोर जा रहा था. उन्होंने बताया कि ट्रक पर 17 मजदूर सवार थे और पिशोर घाट पर चालक ने ट्रक पर से नियंत्रण खो दिया जिसके बाद यह वाहन पलट गया.

गन्ने के ढेर के नीचे दबे मजदूर

अधिकारी ने बताया कि मजदूर सड़क पर गिर गए और गन्ने के ढेर के नीचे दब गए. उन्होंने बताया कि बाद में चार मजदूरों की मौत हो गई वहीं 13 को जिंदा बाहर निकाल लिया गया. अधिकारी ने बताया कि घायल मजदूरों को अस्पताल ले जाया गया और उनका इलाज जारी है.

ये भी पढ़ें-मध्य प्रदेश के सीधी में भीषण सड़क हादसा, ट्रक और कार की टक्कर में 7 की मौत, 14 घायल

Advertisement

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: CPCB ने महाकुंभ के पानी की गुणवत्ता पर पलटी रिपोर्ट | UP News