प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली:
दिल्ली पुलिस के 4 सीनियर आईपीएस अधिकारियों के तबादले हुए हैं. IPS एस बी के सिंह DGP मिजोरम से दिल्ली वापस बुलाए गए हैं. इसी तरह IPS आर पी उपाध्याय DGP अरुणाचल प्रदेश से दिल्ली वापस बुलाए गए हैं.IPS स्पेशल सीपी सतीश गोलचा को DGP अरुणाचल प्रदेश बनाया गयाजबकि IPS स्पेशल सीपी क्राइम देवेश चन्द्र श्रीवास्तव DGP मिजोरम बनाए गए हैं.
Featured Video Of The Day
Independence Day 2025: PM Modi ने 12वीं बार Red Fort की प्राचीर से फहराया तिरंगा | India At 79