चार सीनियर IPS अफसरों के तबादले, गोलचा अरुणाचल और श्रीवास्‍तव मिजोरम के DGP बनाए गए

.IPS स्पेशल सीपी सतीश गोलचा को DGP अरुणाचल प्रदेश बनाया गयाजबकि IPS स्पेशल सीपी क्राइम देवेश चन्द्र श्रीवास्तव DGP मिजोरम बनाए गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
प्रतीकात्‍मक फोटो
नई दिल्‍ली:

दिल्ली पुलिस के 4 सीनियर आईपीएस अधिकारियों के  तबादले हुए हैं. IPS एस बी के सिंह DGP मिजोरम से दिल्ली वापस बुलाए गए हैं. इसी तरह IPS आर पी उपाध्याय DGP अरुणाचल प्रदेश से दिल्ली वापस बुलाए गए हैं.IPS स्पेशल सीपी सतीश गोलचा को DGP अरुणाचल प्रदेश बनाया गयाजबकि IPS स्पेशल सीपी क्राइम देवेश चन्द्र श्रीवास्तव DGP मिजोरम बनाए गए हैं.
 

Featured Video Of The Day
Top International News | Pahalgam Terror Attack: Iran ने मध्यस्थता करके शांति लाने की बात कही
Topics mentioned in this article