चार नाबालिगों ने किया था वंदे भारत ट्रेन पर पथराव, तीन को पकड़ा गया

पिछले साल 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हावड़ा-एनजेपी वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
पीएम नरेंद्र मोदी ने 30 दिसंबर को हावड़ा-एनजेपी वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था
किशनगंज (बिहार):

हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत ट्रेन पर हुई पत्थरबाजी मामले का पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने इस मामले में तीन नाबालिगों को पकड़ा है. गौरतलब है कि बीते 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हावड़ा-एनजेपी वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था, इसके तीन दिन बाद ही 3 जनवरी को इस ट्रेन पर पथराव, रेल प्रशासन के साथ-साथ राजनैतिक गलियारे में चर्चा का विषय बना था. गुरुवार को किशनगंज एसपी डॉ इनामुल हक मेंगनु ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि इस बारे में जानकारी मिलने के बाद पुलिस द्वारा तफ्तीश की गई. CCTV फुटेज के आधार पर चार लड़कों के द्वारा पथराव किए जाने की बात सामने आई. पुलिस ने पोठिया थाना क्षेत्र से चार में से तीन नाबालिगों को पुलिस अभिरक्षा में लेकर उन्हें किशोर न्याय परिषद के समक्ष पेश करने के लिए भेजा है. एक अन्‍य नाबालिग की तलाश की जा रही है. एसपी ने जिलावासियों से सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचाने की अपील की है.

किशनगंज एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी ने बताया कि 3 जनवरी 2023 को सूचना मिली थी कि वंदे भारत ट्रेन पर कुछ लोगों ने पथराव करके इसके शीशे को क्षतिग्रस्‍त कर दिया गया. इस संबंध में जीआरपी की ओर से पोठिया थाना क्षेत्र  में लिखित आवेदन दिया गया. सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्‍ध कराया गया. जिसके आधार पर पहचान की गई. पहचान के आधार पर तीन लोगों को पकड़ा गया है. एक अन्‍य की भी पहचान हो गई जिसे जल्‍द ही पकड़ लेंगे. आम लोगों से अपील है कि सार्वजनिक संपत्ति को क्षति नहीं पहुंचाए. यदि कोई ऐसा करते पाया गया तो विधि सम्‍मत कठोर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- 

Featured Video Of The Day
Israel Hamas War BREAKIN News: इजरायल ने फिलिस्तीनी कैदियों की रिहाई पर लगाई रोक
Topics mentioned in this article